Crime News:सिगरेट नहीं गर्लफ्रेड की वजह से हुई थी जमशेदपुर के शिवम की हत्या, पूछताछ में आरोपी राहुल ने किया खुलासा

जमशेदपुर(JAMSHEDPUR):जमशेदपुर पुलिस ने कपाली ओपी स्थित कमारगोंड़ा में दो दिन पहले हुई युवक की हत्या मामले में सनसनीखेज खुलासा किया है.जहां सोनारी के ग्वाला बस्ती में 2 दिन पहले यानि गुरुवार के दिन एक युवक की चापड़ से काटकर निर्मम हत्या कर दी गई थी.जिसकी पहचान 20 साल के शिवम कुमार सिंह के रूप में हुई.मामले में पुलिस ने 2 दिन बाद दो युवाओं को गिरफ्तार किया है. जिसमें राहुल दास और आसिफ शामिल हैं.वही जब मामले का खुलासा हुआ तो फिर पुलिस हैरान रह गई.
सिगरेट नहीं इस वजह से हुई थी शिवम की हत्या
आपको बताये कि इस हत्या के पीछे शुरुआत में जो जानकारी सामने आयी थी उसके हिसाब से यह हत्या सिगरेट को लेकर हुई थी, लेकिन पूछताछ में खुलासा हुआ कि प्रेमिका को लेकर हुए विवाद में इस वारदात को अंजाम दिया गया था. अरोपी राहुल ने बताया कि शिवम उसकी प्रेमिका के बारे में शिवम को पता चल चुका था और वह उससे मिलने से रोकता था.वो आये दिन उसे मिलने जाने की बात कहने रोकना टोकना शुरु कर दिया था, जो राहुल को बिल्कुल पसंद नहीं था. इसी वजह से राहुल ने अपने दोस्त आसिफ के साथ मिलकर शिवम को मारने का प्लान बनाया.वही मामले पर जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया कि आसिफ को इस हत्या की पूरी जानकारी थी जिसकी वजह से पुलिस ने गिरफ़्तार किया है. वहीं राहुल ने ही चापड़ से शिवम की हत्या की. जिस चापड़ से हत्या को अंजाम दिया गया था, उसे पुलिस ने जप्त कर लिया.
पुलिसिया पूछताछ में आरोपी राहुल ने किया ये खुलासा
आपको बताये कि शिवम मैट्रिक का परीक्षार्थी था.मामले में मिली जानकारी के मुताबिक पहले से ही शिवम और राहुल के बीच का सिगरेट लेकर विवाद चल रहा था,ये विवाद और ज्यादा तब बढ़ा जब राहुल की प्रेमिका के बारे में शिवम को जानकरी मिल गई. उसके बाद शिवम ने राहुल को रोकना टोकना शुरू कर दिया. जिसकी वजह से राहुल को प्रेमिका से मिलने में दिक्कत हो रही थी.जिसके बाद राहुल ने शिवम को रास्ते से हटाने के लिए उसे मार डाला.वहीं कपाली में गुरुवार को शिवम की लाश मिलने के बाद परिवार के लोगों के साथ सोनारी डोबो लिंक रोड को जाम कर दिया.जिसके बाद इंस्पेक्टर अजय कुमार के आश्वासन पर जाम हटा दिया गया.
4+