रांची(RANCHI): अपराधी छोटू रंगसाज की हत्या के बाद अब कई सवाल उठ रहे है. भीड़ भाड़ वाले इलाके डेली मार्केट में अपराधियों ने दिन दहाड़े गोली मार कर छोटू को मौत के घाट उतार दिया. जिस वक्त हत्या की वारदात को अंजाम दिया गया. साथ में छोटू की पत्नी भी मौजूद थी.पत्नी सलमा ने अपराधियों को पहचानने का दावा किया है.सलमा के दिए बयान पर पुलिस अब तफतीश में जुट गई है. साथ ही गोली बारी की घटना के बाद डेली मार्केट थाना प्रभारी को निलंबित कर दिया है.इस पूरे मामले की जांच की जा रही है. जिससे गोली मारने वाले अपराधी जल्द सलाखों के पीछे पहुँच सके.
छोटू शनिवार को अपने परिवार के साथ डेली मार्केट कपड़ा मंडी में कपड़े की खरीददारी कर लौट रहा था. तभी घात लगाए बाइक सवार दो अपराधी ताबड़तोड़ दो गोलियां मार कर पिस्टल लहराते हुए भाग निकले.वारदात के बाद स्थानीय लोगों ने छोटू को अस्पताल पहुंचाया लेकिन उसने दम तोड़ दिया. इसके बाद पत्नी ने दावा किया कि कांटीटांड़ का मिन्टू और इरशाद ने गोली मारी है. सलमा ने बताया है कि मिन्टू और छोटू एक साथ काम करते थे. कुछ दिन पहले गढ़वा में बस स्टैन्ड के ठेके को लेकर कुछ विवाद हुआ था. इसी वजह से उनके पति की हत्या की गई है.
पत्नी के आरोप के बाद पुलिस ने मामले की जांच तेज कर दिया है. खुद वरीय पुलिस अधीक्षक चंदन कुमार सिन्हा मौका ए वारदात पर पहुँच निरीक्षण किया. इस मामले में लापरवाही बरतने वाले डेली मार्केट थाना प्रभारी को निलंबित कर दिया.साथ ही टीम गठित कर पूरे मामले में संलिप्त अपराधियों की गिरफ्तार करने के लिए छापेमारी की जा रही है. दावा किया है कि जल्द सभी अपराधियों को गिरफ्तार कर इस पूरे मामले का खुलासा कर दिया जाएगा. इस मामले में बताया जा रहा है कि छोटू रंगसाज का गैंग दो गुट में बट चुका था.इसे लेकर सुहैल के साथ भी विवाद चल रहा था. सुहैल के साथ छोटू का विवाद भी चल रहा था.पुलिस इसे भी शक के दायरे में रखा है.
छोटू गढ़वा का कुख्यात अपराधी था. इस पर पलामू,गढ़वा,रांची और पड़ोसी राज्य ओडिसा में भी कई मामले दर्ज है.छोटू पर सात लोगों की हत्या का भी आरोप था. बताया जाता है कि छोटू पर हत्या,लूट और अन्य आपराधिक मामले दर्ज है. एक कुख्यात अपराधी छोटू था.अब इसकी हत्या खुद इसके किसी करीबी ने कर दिया है.
4+