चाईबासा(CHAIBASA): कोल्हान इलाके में नक्सलियों के खात्मे को लेकर पुलिस की कार्रवाई जारी है. जंगलों में अभियान चला कर पुलिस माओवादियों को लगातार चोट पहुंचा रही है. इसी कड़ी में पुलिस को सूचना मिली कि PLFI उग्रवादी किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के लिए बंदगांव थाना क्षेत्र में भ्रमणशील है. सूचना के बाद त्वरित कार्रवाई करते हुए तीन उग्रवादियों को हथियार के साथ गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार उग्रवादियों के पास से AK 47 और कारतूस भी बरामद किया है. पुलिस की लगातार कार्रवाई से झारखंड में नक्सलियों की कमर टूट गई है, चाहे माओवादी हो या छोटे संगठन PLFI, TSPC सभी के खात्मे को लेकर पुलिस ने कमर कस लिया है.
पुलिस को मिली थी गुप्त सूचना
पीएलएफआई एरिया कमांडर लंबु के नेतृत्व में बंदगांव थाना क्षेत्र में भ्रमणशील होने की सूचना पर पुलिस कप्तान आशुतोष शेखर विशेष छापामारी अभियान चला कर तीन उग्रवादी को पकड़ने में सफल रहे. साथ ही एके 47 व जिंदा कारतुस भी बरामद किया. इस सबंध में पुलिस कप्तान आशुतोष कुमार शेखर नें बताया कि 30 जनवरी को गुप्त सूचना मिली कि बंदगांव थाना क्षेत्र के नाम किता में पीआईएलएफ के एरिया कमांडर लंबु अपने दस्ता सदस्यों के साथ पहुंचा है. सूचना के सत्यापन और आवश्यक कार्रवाई में पुलिस अधीक्षक के द्वारा एक छापामारी दल का गठन किया गया.
छापामारी के क्रम में पकड़े गए तीन नक्सली
छापामारी के क्रम में आम किता में दो संदिग्ध मोटरसाईकिल को आते हुए देखा गया. रुकने का इशारा करने पर पुलिस को देखकर दोनो मोटरसाईकिल सवार भागने लगे. जिसके बाद जिसे सुरक्षा बलों के सहयोग से खदेड़ कर एक मोटरसाईकिल सवार को दबोच लिया गया. जबकि दूसरा भागने में सफल रहा. गिरफ्तार उग्रवादियों में लोकी सांडिपूर्ति, बिरसा दहगा, सुखराम सांडिपूर्ति का नाम शामिल है. गिरफ्तार उग्रवादी कई नक्सली वारदात को अंजाम दे चुके हैं. गिरफ्तार उग्रवादियों के पास से एक(01) एके 47 राईफल, 33 चक्र जिंदा गोली बरामद किया गया है. इस संदर्भ में बन्दगाँव थाना काण्ड सं0 04/2023, fis: 30/01/2023, tra- 147,148, 149, 385, 386, 414, 120(B) IPC, 25(1-Bxa), 25(1-A), 25(6),26,35, आम्र्स एक्ट 1959 एवं 17 CLA दर्ज किया गया है.
रिपोर्ट: संतोष वर्मा, चाईबासा
4+