गिरिडीह (GIRIDIH) : गिरिडीह के बेंगाबाद थाना इलाके के रातदीह गांव में कुत्तों का झुंड एक नवजात को नोच कर उसे जान से मार दिया. सोमवार सुबह जब तक स्थानीय ग्रामीण कुछ समझ पाते कि कुतो का झुंड किसे नोच रहा है तब तक नवजात के दोनो पांवों को खा चुका था. और उसे मारकर अपना निवाला बना चुका था. इस दौरान जब ग्रामीण पहुंचे, और कुत्तों को वहां से भगाया. तब तक नवजात कि मौत हो चुकी थीं.
नवजात को फेंका किसने, और वो कौन महिला थीं. जिसने अपने नवजात को गांव के समीप अवैध नर्सिंग होम के दीवार के पीछे फेंक दी. इसका पता लगाने में ग्रामीण भी जुटे हैं. लेकिन चर्चा अवैध संबध के कारण हुए बच्चे का जन्म लेने से जुड़ा बताया जा रहा है. चर्चा इस बात को लेकर भी है कि अवैध संबध के दौरान हुए गर्भवती के बाद किसी महिला ने बेंगाबाद के अवैध नर्सिंग होम में अबॉर्शन कराया, और नवजात को वहीं फेंक दिया. इधर ग्रामीण ने नवजात को बोरे में उठाकर उसे दफना दिया.
रिपोर्ट-दिनेश
4+