बोकारो(BOKARO):बोकारो एक फिर आज हत्या की खबर से दहल उठा है, जहां अज्ञात अपराधियों ने गोली मारकर एक व्यक्ति की हत्या कर दी है. पूरा मामला हरला थाना क्षेत्र के सेक्टर 9 हटिया मोड बीजेपी अल्पसंख्यक जिला कार्यालय के समीप की है. गुरूवार की सुबह कार सवार तीन अपराधियों और बाइक सवार दो अपराधियों ने शंकर रवानी नाम के एक व्यक्ति पर ताबड़तोड़ एक दर्जन से अधिक राउंड फायरिंग कर दी, जिसमे उसकी मौत हो गई.
शंकर रवानी अपराधी किस्म का व्यक्ति था और वह सजायाफ्ता भी था
मिली जानकारी के मुताबिक शंकर रवानी अपराधी किस्म का व्यक्ति था और वह सजायाफ्ता भी था. कई महीनो पूर्व उसे हटिया मोड़ से नया मोड़ जाने के क्रम में बाइक सवार अपराधियों ने गोली मारी थी. इस दौरान शंकर रवानी कमर में गोली लगी थी लेकिन वह बच गया था. लेकिन आज जिस प्रकार से अपराधियों ने बोकारो पुलिस को चुनौती देते हुए दिनदहाड़े इस शूटआउट को अंजाम दिया है.हम कह सकते हैं कि बोकारो शहरी इलाके में पुलिस का इकबाल पूरी तरह से खत्म हो चुका है.
पढ़ें पूरा मामला
मौके पर मौजूद रामदेव उरांव ने बताया कि शंकर रवानी अपने स्कॉर्पियो की वॉशिंग कर रहा था. इसी दौरान चंद्रपुरा की तरफ से एक स्विफ्ट डिजायर गाड़ी आई और उसमें से दो लोग नीचे उतरे और सीधे पिस्टल से ताबड़तोड़ शंकर रवानी पर गोली चलाना शुरु कर दिया. इस दौरान शंकर रवानी जमीन पर गिर पड़ा.जमीन में गिरने के बाद एक अपाची में सवार दो अपराधी मौके पर पहुंचे और अपाची के पीछे बैठे अपराधी ने पिस्तौल से शंकर रवानी के कनपटी पर गोली मार दी और मौके से नया मोड़ की तरफ भाग गए.
घटना के बाद पुलिस की कार्यशैली पर उठ रहे सवाल
वहीं इसके बाद घायल शंकर रवानी को बोकारो जनरल अस्पताल पहुंचाया गया था. जहां उसे चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया.घटना की वजह क्या है अभी पता चल नहीं पाया है लेकिन जानकारी के मुताबिक बोकारो स्टील प्लांट के छाई ट्रांसपोर्टिंग सहित और कार्यों को लेकर लगातार विवाद उत्पन्न होता रहा है. यह घटना उसी की अदावत बताई जा रही है.दिनदहाड़े हुए इस शूटआउट की घटना में पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठ रहा है क्योंकि पूर्व में शंकर रवानी पर हुई फायरिंग मामले का उद्वेदन आज तक नहीं हो पाया है. घटना के बाद मौके पर सिटी डीएसपी और हरला थाना पुलिस पहुंच मामले की जांच शुरू कर दी है.
रिपोर्ट-संजीव कुमार
4+