Bihar News: छापेमारी करने पहुंची पुलिस टीम पर हमला, दो होमगार्ड जवानों को बंधक बनाकर की मारपीट, वाहन को भी किया क्षतिग्रस्त

बगहा(BAGHA): बिहार के अलग-अलग जिलों से पुलिस पर हमले के कई मामले सामने आते है, जहां छापेमारी, गिरफ्तारी करने पहुंची पुलिस पर शराब तस्करों और भीड़ की ओर से हमला कर दिया जाता है. ताजा मामला पश्चिम चम्पारण जिले का है. जहां बगहा में पुलिस और ग्रामीणों के बीच हिंसक झड़प हुई है. पूरी घटना सेमरा थाना क्षेत्र के डढ़िया इलाके में हुई, जब उत्पाद विभाग की टीम शराब की सूचना पर छापेमारी करने गई पुलिस पर ग्रामीणों ने हमला कर दिया.
दो होमगार्ड जवानों को बंधक बनाकर किया मारपीट
आपको बताये कि उत्पाद विभाग की टीम डढ़िया गांव में शराब की सूचना पर छापेमारी करने गई थी. जहां ग्रामीणों ने उत्पाद विभाग की पुलिस और अधिकारियों को घेर लिया।.पुलिसकर्मी किसी तरह अपनी जान बचाकर वहां से भागे, लेकिन दो होमगार्ड जवानों को ग्रामीणों ने घेर लिया और वाहन के अंदर बैठे होने के बावजूद गाड़ी को क्षतिग्रस्त कर दिया.
वाहन को किया क्षतिग्रस्त
पकड़ने के बाद लोगों ने दोनों होमगार्ड जवानों को बुरी तरह से पीटा और घायल कर दिया गया. छापेमारी में इस्तेमाल किए गए पुलिस वाहन को भी ग्रामीणों ने क्षतिग्रस्त कर दिया और उसे गांव में ही रोक दिया.
4+