Bihar 12TH Result 2025: इंटरमीडिएट परीक्षा में बेटियों ने मारी बाजी, साइंस, आर्टट्स और कॉमर्स तीनों में लड़कियों ने किया टॉप

पटना(PATNA):आज बिहार इंटरमीडिएट का रिजल्ट जारी कर दिया गया है. एक बार फिर बिहार की लड़कियों ने बाजी मारी है. बीएसईबी ने इंटरमीडिएट का रिजल्ट जारी किया है जिसमें आर्टट्स में अंकिता कुमारी को 473, कॉमर्स की टॉपर रौशनी कुमारी को 475 और साइंस टॉपर प्रिया जयसवाल को 484 अंक मिले हैं.
11 लाख 7 हजार 330 अभ्यर्थी हुए पास
शिक्षा मंत्री सुनील कुमार, शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव एस सिद्धार्थ और बिहार बोर्ड के अध्यक्ष आनंद किशोर ने रिजल्ट जारी किया.आपको बताये कि स साल कुल 12 लाख 80 हजार 211 अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल हुए थे. जिसमे 11 लाख 7 हजार 330 अभ्यर्थी हुए पास हुए है.वहीं 89.66 साइंस संकाय तो हुए अभ्यर्थी आर्ट्स में 82.75 प्रतिशत बच्चे पास हुए है.
साइंस, आर्टट्स और कॉमर्स तीनों में लड़कियों ने किया टॉप
वहीं साइंस में पश्चिम चंपारण की प्रिया जायसवाल ने 484 अंक के साथ टॉप 96.8% पाकर टॉप किया, तो वहीं अरवल के आकाश कुमार 480 के साथ सेकेंड टॉपर रहे. Commerce में हाजीपुर की रौशनी 475 अंक के साथ टॉपर, तो Arts में वैशाली की अंकिता कुमारी और बक्सर के शाकिब साह ने बाजी मारी है.
4+