- Crime Post
- Bihar News
मुजफ्फरपुर(MUZAFFARPUR): बिहार के मुजफ्फरपुर में मां-बेटी का शव पेड़ से लटका मिलने पर सनसनी फैल गई है. मामला के पिलखी गांव का है. यहां अहले सुबह तब कोहराम मच गया जब ग्रामीणों ने लीची के पेड़ से एक मां-बेटी का शव लटका देखा. एक ही फंदे में मां-बेटी का शव लटका हुआ है. वहीं, महिला अर्धनग्न अवस्था में है और उसका पैर जमीन से सटा हुआ है. ग्रामीणों द्वारा इसकी सूचना पुलिस को दी गई. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
वहीं, पुलिस ने मां-बेटी के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है. फिलहाल दोनों मृतक की पहचान नहीं हो पाई है. साथ ही आशंका जताई जा रही है कि हत्या करने के बाद दोनों के शव को फंदे से लटका दिया गया है. मामले को लेकर स्थानीय जिला परिषद प्रतिनिधि अजय कुमार ने बताया कि यह अकेले व्यक्ति का काम नहीं लग रहा है. निश्चित रूप से कई लोगों ने मिलकर इस घटना को अंजाम दिया होगा. मामले की जांच की जा रही है.
Thenewspost - Jharkhand
4+

