'इसे कहते हैं नहले पर दहला...' ठग से ही युवक ने कर ली ठगी, देने की जगह स्कैमर से ही ले लिए 10 हजार रुपए

टीएनपी डेस्क (TNP DESK): आपने साइबर ठगी के कई मामले सुने होंगे. लेकिन ठगी का ये मामला कुछ ज्यादा ही अनोखा है. यहां एक ठग ने ठगी करने के लिए एक युवक को अपने जाल में तो फंसा लिया लेकिन युवक शातिर निकला और ठग को ही अपने लपेटे में ले लिया. जी हां, एक युवक ने अपनी चालाकी दिखाते हुए ठग से ही ठगी कर ली और उससे हजारों रुपए ठग लिए. जिसके बाद से ये मामला सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और हर कोई यही कह रहा है की नहले पर दहला. अब ठग ठगी करने से पहले जरूर सोचेगा. मामला कानपुर का है.
दरअसल, कानपुर के भूपेंद्र को एक कॉल आता है. कॉल उठाते ही सामने से आवाज आई की हैलो मैं सीबीआई ऑफिसर बोल रहा हूं. ठग ने भूपेंद्र को डराने के लिए कहा कि किसी लड़की ने उसकी अश्लील वीडियो बनाने को लेकर तुम्हारे खिलाफ FIR दर्ज करवाया है. केस की फर्जी कॉपी भेजते हुए ठग भूपेंद्र से केस को रफा-दफा करने के लिए 16 हजार रुपए की डिमांड करता है. वहीं, CBI ऑफिसर सुनते ही भूपेंद्र को अंदाजा हो गया था की ये कॉल फ्रॉड हो है. ऐसे में घबराने की जगह भूपेंद्र संयम से काम लेता है और ठग को अपने लपेटे में लेने की कोशिश करने लगता है.
भूपेंद्र ने ठग को जवाब देते हुए कहा कि वह एक स्टूडेंट है और उसे पैसे जुगाड़ करने के लिए एक दिन का वक्त चाहिए. वह घर से सोने की चेन चुराकर पैसों का इंतजाम करेगा. यहां ठग समझता है की भूपेंद्र उसके झांसे में आ गया है जबकि ठग खुद ही भूपेंद्र की बातों में आकर फंस जाता है. ठग ने भूपेंद्र की बात मानते हुए उसे एक दिन का वक्त दे दिया. जब दूसरे दिन ठग वापस कॉल करता है तो भूपेंद्र ने ठग से कहा कि वह सेओने की चेन बेचकर लोन लेना चाहता है लेकिन इसके लिए उसे 3000 हजार रुपए की जरूरत है. ऐसे में भूपेंद्र ने ठग से ही 3000 हजार रुपए मांग लिए और भूपेंद्र की बातों में आकर ठग ने भी बिना सोचे समझे भूपेंद्र को पैसे ट्रांसफर कर दिए.
लेकिन कहानी यहीं खत्म नहीं हुई. भूपेंद्र ने अपने दोस्त को ज्वेलर बनाकर ठग से बात करवा दी और कहा कि नाबालिग समझते हुए ज्वेलर उसे लोन नहीं दे रहा है और माता-पिता से बात करवाने को कह रहा है. ऐसे में ठग ने ज्वेलर से बात करने के लिए हामी भर दी. फिर ज्वेलर बने भूपेंद्र के दोस्त ने ठग को अपनी बातों में ऐसा फंसाया की ठग ने दोबारा से और 7 हजार रुपए ट्रांसफर कर दिए. भूपेंद्र ने ठग से कुल 10 हजार रुपए ट्रांसफर करवा लिए.
ऐसे में जब तक ठग को समझ आता तब तक उसके साथ ही ठगी हो चुकी थी. इसके बाद ठग ने भूपेंद्र से अपने पैसे वापस मांगने लगा. लेकिन भूपेंद्र ने इसकी शिकायत पुलिस को दी और भूपेंद्र ने पुलिस से कहा की वह यह ठगी के पैसे किसी जरूरतमंद को दान में देगा.
4+