मोतिहारी(MOTIHARI): मोतीहारी पुलिस ने अंतरराज्यीय डकैती कांड में शामिल सरगना के साथ-साथ लाइनर की भूमिका निभाने वाले फाइनेंस कर्मी को धर दबोचा है. पूर्वी चंपारण जिले के हरसिद्धि फाइनेंस कमी को बंधक बनाकर लगभग 8 लाख के लूट की घटना को अंजाम दिया गया था. साथ ही जिले के चिरैया फाइनेंस कमी से 5 लाख की लूट मामले मामले में बेतिया के सरगना अप्पू यादव को पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज और वैज्ञानिक अनुसंधान के आधार पर दबोच लिया है.
14 कांड में शामिल है अप्पू यादव
एसपी कांतेश मिश्रा ने इसकी जानकारी देते हुए कहा कि फाइनेंस कर्मी की मिली भगत से बेतिया का रहने वाला माफिया और 14 कांड में शामिल अप्पू यादव वांछित अपराधी है, उसने हरसिद्धि में बंदूक के नोक पर 8 लाख की लूट की थी उसको गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार अपराधी के पास से एक लाख 5 हजार नगद और देसी कट्टा कारतूस और डकैती कांड में इस्तेमाल दो मोटरसाइकिल को भी जब्त किया.
पढ़ें पुलिस ने मामले में क्या कहा
आपको बता दें कि पिछले महीने ही स्पंदना स्फूर्ति फाइनेंस लिमिटेड के ऑफिस में बंदूक दिखाकर तकरीबन आठ लाख रुपए की लूट हुई थी. एसपी ने डीएसपी रंजन कुमार के नेतृत्व में टीम का गठन हुआ और वैज्ञानिक और तकनीकी साक्ष के आधार पर अपराधी की गिरफ्तारी हुई है, गिरफ्तार अपराधी पप्पू यादव बेतिया मोतिहारी और बगहा में लगातार लूट डकैती और चिंताई का मुख्य आरोपी रहा है.
4+