मधेपुरा(MADHEPURA): बिहार के मधेपुरा जिले में फायरिंग की घटना हुई है.जहां ग्वालपाड़ा बाजार में अपराधियों की अंधाधुंध गोलीबारी में चार लोगों को गोली लगी, जिसमें एक की इलाज के लिए ले जाने के दौरान रास्ते में ही मौत हो गई.फिलहाल अन्य तीन घायलों का इलाज मधेपुरा के जननायक कर्पूरी ठाकुर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में चल रहा है.गोलीबारी की घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है.
अपराधियों की अंधाधूध फायरिंग में एक की मौत
आपको बता दें कि इससे पहले 5 दिसंबर 2023 को भी इसी तरह अपराधियों ने अंधाधुंध गोलीबारी की थी, जिसमें दो लोग घायल हुए थे.घटना बुधवार रात करीब 9 बजे की बताई जा रही है.ग्वालपाड़ा बाजार के न्यू जनता मेडिकल के प्रोपराइटर अशोक कुमार साह ने बताया कि रात लगभग 9 बजे बिहारीगंज की ओर से तीन हथियारबंद बाइक सवार जनता मेडिकल के सामने रुके. वहां उन्होंने लगभग 10 से 15 राउंड गोली चलाई. गोली चलती देख वह काउंटर के नीचे छुप गए.इसके बाद अपराधियों ने गौरव होटल के पास भी गोली चलाई.
घटना के बाद वहां अफरा-तफरी मच गई
वहीं घटना के बाद वहां अफरा-तफरी मच गई.सभी घायलों को सीएचसी में प्राथमिक इलाज के बाद मधेपुरा के जेएनकेटी मेडिकल कॉलेज ले जाया गया. रास्ते में ही सियाराम गुप्ता ने दम तोड़ दिया. वहीं अन्य घायलों का इलाज चल रहा है.
4+