पटना (PATNA) : राजधानी पटना से बड़ी खबर आ रही है. जानकारी के अनुसार कोतवली थानाक्षेत्र के पटना म्यूजियम के नए भवन में अचानक से भीषण आग लग गई है. वहीं आग लगने के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई है. मामले की जानकारी मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंच गई है. बता दें कि आग और धुएं को काबू करने के लिए करीब 25 अग्निशमन के गाड़ियों के जरिए घंटे भर मशक्कत करने के बाद आग पर काबू पाया गया.
म्यूजियम में रखे पौराणिक चीजे नष्ट
घटनास्थल पर मौजूद अधिकारी ने बताया कि शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लगी होगी. मामले की जांच की जाएगी. उन्होंने बताया कि इस घटना में एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया है. फिलहाल इस आग लगी में म्यूजियम में रखें कितनी पौराणिक चीज नष्ट हुई है. इसके आकलन में म्यूजियम के अधिकारियों के साथ-साथ अग्निक संबंध विभाग के अधिकारी जुट गए हैं.
पटना में लगातार आगजनी की घटना आ रही सामने
बता दें कि पटना में पिछले कुछ दिनों से लगातार आगजनी की घटनाएं घट रही है. हाल के दिनों में बांस घाट के सामने झोपड़पट्टी में भीषण आग लगी थी और कोहराम मच गया था. इस घटना में कुल 6 सिलेंडर ब्लास्ट किए थे. जिससे पूरा इलाका दहल उठा था. इसके साथ ही कई ऐसी घटना पटना से लगातार सामने आ रही है.
4+