Crime News: ग्राहक बनकर तनिष्क शोरुम में घुसे थे बदमाश, पढ़ें आरा में हुए तनिष्क लूटकांड की पूरी कहानी

आरा(ARA):10 मार्च 2025 यह वही दिन था जब बिहार के आरा में तनिष्क शोरूम में भीषण डकैती की घटना को अंजाम दिया गया था.जिसमें डकैत दुकान के अंदर ग्राहक बनकर घुसे थे और लगभग 25 करोड़ के आभूषण के अलावा नगदी लूटकर भाग गए थे, जिसके बाद पूरे इलाके में दशहत फैल गई थी.मामला हाई प्रोफाइल होने की वजह से पुलिस भी हरकत में आई और फिर बदमाशों को पकड़ने के लिए छापेमारी करने लगी. वहीं पुलिस ने कुछ ही घंटों के अंदर इस मामले में दो बदमाशों का एनकाउंटर भी किया था, जिसमे एक की मौत हो गई थी तो वहीं लूट का मास्टरमाइंड है, अभी भी जिंदा पकड़ा गया था.
प्लानिंग के तहत दुकान में घुसे बदमाश
10 मार्च दिन सोमवार सुबह के 10:00 बजे यह वही समय है जब तनिष्क शोरूम खुलने का समय होता है. 10:15 में सफाई हो रही थी, ठीक 5 मिनट बाद यानि 10:20 पर दो बदमाश अंदर घुसे कर्मयारियों को लगा कि वे अपराधी नहीं बल्कि ग्राहक हैं, उसके बाद फिर बाकि के चार अपराधी भी अंदर घुसे उसके और गार्ड पर बंदूक तान दिया, शोरूम के स्टॉफ को कुछ समझ में आता उससे पहले ही बदमाशों ने सबको एक तरफ बंधक बनाकर शोरूम में लूटपाट शुरू कर दी और बंदूक लहराते हुए वहां से फरार हो गए.
आरा से पटना तक मच गई थी सनसनी
वहीं लूटपाट के बाद यानि 10:45 पर पुलिस को मामले की सूचना दी गई, जिसके बाद नगर पुलिस शोरूम पहुंची. 11:30 पर एसपी भी शोरुम पहुंचे. घटना सीसीटीवी कैद हो गई थी, जिसमे साफ दिख रहा था कि दो बदमाश शादी के गहने लेने के बहाने दुकान में घुस रहे है.वही बाद में चार लोग और घुसे.वही दिनदहाड़े भीषण डकैती से आरा से पटना तक सनसनी फैल गई.वहीं पुलिस महकमा सक्रिय मोड में आ चूका था. पुलिस ने लूटेरों का पिछा करना उरुर किया.सारे चौक चौराहे पर नाकाबंदी कर दी गई. अपराधियों को पकड़ने के लिए एसआईटी टीम का गठन किया गया.
पुलिस एनकाउंटर में एक बदमाश की हुई थी मौत
वहीं सीसीटीवी के आधार पर अपराधियों की पहचान कर पुलिस ने छापेमारी शुरू की तो अचानक बड़हरा थाने के बबुरा छोटी पुल के पास अपराधियों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी जिसकी बाद पुलिस ने अपनी रक्षा में फायरिंग की जिसमें दोनों बदमाशों के पैरों में गोली लगी दोनों को गिरफ़्तार कर लिया गया. जिनके पास लूटे गये तीन में से दो झोला गहने पुलिस ने बरामद कर लिया गया है.वहीं एनकाउंटर में एक बदमाश की ईलाज के दौरान मौत हो गई थी, तो वगीं दुसरा घायल था.
पुलिस ने मामले में 9 को किया है गिरफ्तार
वहीं इस मामले में पुलिस ने एक बार फिर बड़ा खुलासा करते हुए 9 बदमाशों को गिरफ्तार किया है.वहीं इनके पास से पुलिस ने लूटा गया सोना, पिस्टल, नगद रुपए बरामद किया है. जिसकी जानकारी पुलिस अधीक्षक भोजपुर पुलिस अधीक्षक मिस्टर राज ने दी है.गिरफ़्तार किये गए बदमाशों में सूरज मंडल, अमित कुमार, नितिन कुमार, गौरव कुमार, मोहम्मद चांद आलम, अभिषेक कुमार, अभिमन्यु उर्फ़ पगला, प्रीतम कुमार उर्फ़ छोटू, हिमांशु कुमार शामिल है.
पढ़ें मामले पर एसपी ने क्या जानकारी दी है
एसपी मिस्टर राज ने बताया कि नगर थानान्तर्गत गोपाली चौक स्थित तनिष्क ज्वेलर्स शोरूम में लूट की घटना के संबंध में आरा नगर थाना कांड सं0-171/25, दिनांक-10.03.2025 दर्ज किया गया. जिसके अनुसार 10.09 करोड़ रूपये का ज्वेलरी, हीरा एवं एक गनमैन का राईफल को लूट लिया गया.पुलिरा के द्वारा त्वरीत कार्रवाई करते हुए पूर्व में 05 अभियुक्त को एवं वर्तमान में 9 अभियुक्त को लूट के सामान / लूट में प्रयुक्त हथियार के साथ गिरफ्तार किया तथा 02 अभियुक्त के विरूद्ध पी०डब्लू वारंट प्राप्त किया गया है.मिस्टर राज ने बताया कि कई अन्य राज्य की पुलिस , एस टी एफ,और बिहार राज्य के कई जिलों की पुलिस की सहयोग से इस बड़े लूट कांड का उद्भेदन संभव हो पाया है.
4+