Bihar Breaking: दरभंगा में कलश यात्रा से लौट रहे लोगों पर पथराव, इलाका पुलिस छावनी में तब्दील, पढ़ें एसएसपी ने क्या कहा

दरभंगा(DARBHAGNA): दरभंगा जिले के कुशेश्वर स्थान थाना क्षेत्र के केवटगामा पंचायत के पछियारी गांव में दुर्गा मंदिर में कलश स्थापना के बाद लौट रही श्रद्धालुओं की भीड़ पर समुदाय विशेष के लोगों ने पथराव कर दिया. जिससे कलश शोभा यात्रा में चल रहे लोगों में अफरा-तफरी का माहौल हो गया है. घटना की सूचना मिलते ही कुशेश्वरस्थान थाना सहित कई थानों की पुलिस ने मौके पर पहुँच कर मामले को शांत कराया है.
विशेष समुदाय पर पथराव का आरोप
मिली जानकारी के मुताबिक शोभा यात्रा में चल रहे लोगों ने देखा कि मों अलाउद्दीन के छत पर कुछ लोग जमा होकर शोभा यात्रा के आते पथराव करने लगे. अचानक हुए इस हमले से दूसरे समुदाय के लोग हैरान रह गए, उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचना दी.सूचना मिलते ही कुशेश्वरस्थान, तिलकेश्वर और बिरौल थाना सहित भारी संख्या में पुलिस बल गांव पहुंच कर मामले को शांत कराया है. पुलिस ने स्थिति को नियंत्रित किया, लेकिन गांव में तनाव की स्थिति बनी हुई है. हालांकि एसएसपी जगुनाथ रेड्डी ने स्थिति के सामान्य होने की बात कही है.
पढ़ें एसएसपी ने क्या कहा
पंचायत के पूर्व मुखिया आलोक कुमार उर्फ विकास कुमार ने बताया कि होली के दिन समुदाय विशेष के लोगों ने होली खेल रहे युवाओं को घायल कर दिया था. बाद में बातचीत कर मामला सुलझा लिया गया था, लेकिन रविवार को नवरात्रि के कलश शोभायात्रा से लौट रही भीड़ पर हुए पथराव से गांव में फिर तनाव फैल गया है.घटना के सम्बंध में कुशेश्वरस्थान थानाध्यक्ष राकेश कुमार सिंह ने बताया कि स्थिति अब नियंत्रण में है. गांव में सुरक्षा के लिए पुलिस बल तैनात कर दिया गया है.
4+