सावधान! यदि आपके खाते में भी अनजान नंबर से आ रहा है पैसा, तो हो जाएं अलर्ट, वरना खाली हो जायेगा खाता, पढ़ें जमशेदपुर एसएसपी ने क्या कहा
.jpeg)
जमशेदपुर(JAMSHEDPUR): खाते से पैसे उड़ाने के लिए साइबर अपराधी रोजाना नये-नये हथकंडे अपना रहे है.जिसमे आजकल ये अपराधी एक तरीके से खूब मालामाल हो रहे है, जिसमे साइबर अपराधी पहके आपके खाते मे कूछ रकम डाल रहें है, लेकिन आपको रकम देखकर खुश नहीं होना है, अगर कोई अनजान ट्रांजेक्शन आपके खाते में हो तो तुरंत बैंक से सम्पर्क करें और इसकी सूचना साइबर थाना को दें, नहीं तो अनजान रकम की वजह से आप भी फंस सकते है.पहले आपका एकाउंट खाली होगा, उसके बाद आप पुलिस के फेरे में भी पड़ सकते है,जैसे ही आपके एकाउंट मे अनजान ट्रांजेक्शन हो तो तत्काल अपने बैंक मे सम्पर्क करें, उसके बाद ही एकाउंट से ट्रांजेक्शन करें.
पढ़ें जमशेदपुर एसएसपी ने क्या कहा
जमशेदपुर जिला के एसएसपी ने भी इस तरह के फ्रॉड की पुष्टी की है, उन्होंने शहरवासियों को साफ कहा कि अगर आप के एकाउंट मे अनजान ट्रांजेक्शन होता है तो बैंक और इसकी सूचना साइबर थाना को पहले दें.वहीं अगर शहर के समाजसेवी की बात करें तो उन्होंने भी साफ कहा कि आए दिन बैंक एकाउंट के जरिये फ्रॉड की खबर आती है, मगर इस बार साइबर अपराधियों ने नया तरीका इस्तेमाल कर रहें है. साइबर अपराधी पहले आप के खाते मे कुछ रकम डाल दें रहें है, जैसे ही आप ट्रांजेक्शन करेंगे तो साइबर अपराधियों के पास आपके बैंक खाते की डिटेल चला जाएगा और वे आप के बैंक एकाउंट खाली कर देंगे.
पढ़ें इस पर बैंक मैनेजर ने क्या कहा
वहीं बैंक मैनेजर की माने तो उन्होंने ने भी साफ कहा कि साइबर अपराधी बैंक खातों से फ्राड करने के लिए नए तरिके अपना रहें है, उन्होंने बैंक के ग्राहकों को साफ कहा कि अगर आप के खाते मे अनजाने जगह से रूपये आए तो इसकी सूचना बैंक को दें, नहीं तो ग्राहक की मुसीबत बढ़ सकती है, उनके साथ आसानी से फ्रॉड हो सकता है, बैंक मैनेजर ने कहा कि आओ सावधान रहें और सुरक्षित बैंक खाते का उपयोग करें.
साईबर फ्रॉड से रहे सावधान
वहीं द न्यूज़ पोस्ट भी अपने दर्शकों से आग्रह करता है कि आप के बैंक मे अनजान रूपये आए तो पहले बैंक को फिर साइबर थाना को इसकी सूचना दें.आप सतर्क रहें और सावधानी से अपने बैंक खाते का इस्तेमाल करें, ताकि आप के साथ फ्रॉड नहीं हो सके.
रिपोर्ट-रंजीत ओझा
4+