दुमका (DUMKA) : 5 दिन पूर्व दुमका जिला के शिकारीपाड़ा थाना की पुलिस ने शिकारीपाड़ा थाना क्षेत्र के असना गांव के समीप नदी किनारे एक नव विवाहिता का शव बरामद किया था. बाद में उसकी पहचान चंदन टुडू की पत्नी लुतिका के रूप में हुई थी. 4 महीने पूर्व ही दोनों की शादी हुई थी. मृतका के परिजनों ने पति चंदन टुडू पर हत्या का आरोप लगाया था. जो रानीश्वर थाना क्षेत्र के दिगल पहाड़ी गांव का रहने वाला है.
शव बरामदगी के बाद शिकारीपाड़ा थाना प्रभारी अमित लकड़ा ने कांड के उद्भेदन के लिए टीम गठित किया. टीम के द्वारा आरोपी पति चंदन टुडू को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया गया है. साथ ही न्यायालय में प्रस्तुत कर उसे जेल भेज दिया गया.
दरअसल लूतिका अपने घर से बिना बताए निकल गई थी. परिजनों ने काफी खोजबीन की लेकिन कुछ भी पता नहीं चला. दूसरे दिन असना गांव के समीप द्वारिका नदी के किनारे उसका शव बरामद हुआ. बड़ी बेरहमी से उसकी हत्या की गई थी. मृतका की दाहिनी आंख फोड़ दिया गया था.
रिपोर्ट-पंचम झा
4+