दहेज के लिए बलि चढ़ गई एक और बेटी, ससुरालवालों पर जहर देकर मारने का आरोप

पलामू(PALAMU): पलामू से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. यहां दहेज के कारण एक और बेटी की बलि चढ़ा दी गई है. घटना हैदरनगर थाना के सिंघना गांव की है. यहां एक ससुरलवालों ने अपनी 21 वर्षीय बहु को जहर देकर उसकी हत्या कर दी है. बहु की हत्या करने की वजह बस इतनी सी थी की उसके पिता दहेज में दो लाख रुपए व बाइक ससुरालवालों को नहीं दे सके थे. इसी कारण ससुरालवालों ने अपनी बहु को जहर देकर मार दिया. घटना मंगलवार 11 फरवरी की शाम की है. वहीं, बुधवार 12 फरवरी की सुबह मृतका के शव को अनुमंडलीय अस्पताल हुसैनाबाद में पोस्टमार्टम के लिए लाया गया है.
वहीं, मृतका इंदु देवी के पिता लल्लू यादव ने पिपरा थाना में लिखित आवेदन देकर शिकायत दर्ज कराई है. लल्लू यादव ने आरोप लगाया है की ससुरालवालों ने ही उसकी बेटी को जहर देकर मार दिया है. लल्लू यादव ने बताया कि, उसने अपनी पुत्री इंदु की शादी साल 2022 में पिपरा थाना के अंबा झरना निवासी भूखण यादव के पुत्र प्रवीण यादव के साथ की थी. अपने समर्थ के मुताबिक दहेज में सारा सामान ससुरालवालों को दिया गया. लेकिन बाद में इंदु के भाई की नौकरी लगने के बाद से इंदु पर उसके ससुरालवाले मायके से मोटरसाइकल मांगने का दबाव बनाने लगे.
लल्लू यादव ने बताया कि ससुरलवाले इंदु के साथ मारपीट भी करते थे. ऐसे में जब कुछ महीने पहले इंदु अपने पति के साथ मायके आई तो बिदाई में दामाद को 85 हजार रुपए दिए गए. लेकिन इंदु के ससुराल जाने के बाद फिर से दो लाख रुपए नगद और बाइक की मांग वे करने लगे. हमने उनसे थोड़ा समय भी मांगा था लेकिन एकाएक मंगलवार की शाम एक शुभचिंतक ने फोन कर बताया कि इंदु को ससुराल के लोगों ने जहर देकर मार दिया है. जब हम ससुराल पहुंचे तो देखा की इंदु का शव आंगन में पड़ा हुआ है और परिवार के लोग फरार हैं.लल्लू यादव ने ससुर भूखण यादव, दामाद प्रवीण यादव, सास और ननद पर इंदु को जहर देकर मारने का आरोप लगाया है.
4+