रांची(RANCHI): राजधानी रांची में हर दिन अपराधी लूट हत्या जैसी वारदात को अंजाम दे रहे है. कम उम्र के युवक किसी गैंग के संपर्क में आने के बाद वह खुद हथियार उठा कर वारदात को अंजाम दे रहे है.हल्की सी भी नोकझोंक में हथियार निकाल कर कंपट्टी में सटाने से परहेज नहीं कर रहे है. लेकिन अपराधियों के बढ़ते हौसले को देख पुलिस भी सतर्क और चौकन्ना हो गई है.इसी कड़ी में पुलिस को सूचना मिली की एक युवक हथियार लेकर घूम रहा है. सूचना के सत्यापन के बाद त्वरित कार्रवाई करते हुए कट्टा और कारतूस के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है.
लोअर बाजार थाना पुलिस को सूचना मिली की युवक हथियार लेकर किसी घटना को अंजाम देने को घूम रहा है.इस मामले का खुलासा नगर पुलिस अधीक्षक राज कुमार मेहता ने प्रेस कोन्फ़्रेंस कर किया है. एसपी ने बताया कि लोअर बाजार थाना पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी. जिसके आधार पर टीम गठित कर कार्रवाई की गई. पानी टंकी के पास आसिफ नाम का युवक हथियार लेकर घूम रहा था. इससे पूछताछ के क्रम में जानकारी मिली की युवक हथियार बेचने का काम करता था.
अब पुलिस इस हथियार खरीद बिक्री के पूरे सिंडीकेट के बारे में जानकारी जुटाने में लागि. आरोपी युवक कहां से हथियार की खरीदारी करता था और किसे बेचने वाला था. इसकी पूरी डिटेल्स मिलने के बाद कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने बताया कि जो भी लोग इस हथियार खरीद बिक्री में शामिल है,उन्हे सलाखों के पीछे भेजा जाएगा.रांची को अपराध मुक्त करना पुलिस की प्राथमिकता है. किसी भी कीमत पर अपराधियों को छोड़ा नहीं जाएगा.
4+