चाईबासा(CHAIBASA): पश्चिमी सिंहभूम जिले के जगन्नाथपुर थाना में एक दर्दनाक सड़क हादसा होने की खबर सामने आ रही है. यहां एक तेज रफ्तार ट्रेलर (JHO2AL 7080) ने खड़ी स्कूटी को जोरदार टक्कर मारने के साथ-साथ स्कूटी को 30 मीटर तक घसिट कर भी ले गई. जिससे इस घटना में स्कूटी सवार 32 वर्षीय जसमती सिंकु की मौत घटनास्थल पर ही हो गई. वहीं, ट्रेलर चालक मौके से फरार हो गया है. घटना जगन्नाथपुर थाना के जैंतगढ़-हाटगम्हरिया मुख्य मार्ग के डेबराबुरूसाई में घटित हुई है.
इधर, घटना कि सूचना मिलने पर ग्रामीणों ने तीन घंटे तक सड़क जाम कर तेज रफ्तार में चलने वाली वाहनों पर रोक लगाने व मृतका के परिजन को मुआवजा देने की मांग की. इस दौरान वाहनों का आवागमन पूरी तरह से बाधित रहा. वहीं, जगन्नाथपुर प्रखंड विकास पदाधिकारी, हाटगम्हरिया बीडीओ व जगन्नाथपुर पुलिस द्वारा समझाने-बुझाने और मुआवजा दिलाने का आश्वासन देने के बाद ग्रामीणों ने करीब तीन घंटे बाद सड़क जाम को मुक्त किया. जिसके बाद वाहनों का आवागमन बहाल हो पाया.
बताया जा रहा है कि, मृतका जसमती सिंकु अपनी भाभी के साथ अपनी भतीजी का रिजल्ट लाने के लिए चंपुवा केरला इंग्लिश मिडियम स्कूल गई हुई थी. स्कूल से वापस आने के क्रम में मृतका जसमति सिंकु अपनी भाभी के साथ शौच के लिए घटनास्थल पर खड़ी हुई थी. उसी दौरान जसमति सिंकु की स्कूटी में हाटगम्हरिया की ओर से आ रही तेज रफ्तार में ट्रेलर ने सीधी टक्कर मार दी जसमति सिंकु की मौत घटनास्थल पर हो गई. घटना करीब रविवार दोपहर 12 बजे की बताई जा रही है. मृतका जसमति सिंकु हाटगम्हरिया के बारूसाई की रहने वाली है.
रिपोर्ट: संतोष वर्मा
4+