रांची (RANCHI) : बिहार में शराबबंदी है और वहां पर तस्करी के माध्यम से शराब ले जाकर बेची जाती है. यह धंधा तस्करों के द्वारा काफी समय से होता रहा है. झारखंड से भी शराब की तस्करी कर बिहार ले जाने का मामला आता रहता है. एक बड़ी खेप पकड़ी गई है जो बिहार ले जाई जा रही थी. रेलवे पुलिस ने इसे पकड़ा है. रेलवे पुलिस यानी आरपीएफ को गुप्त सूचना मिली थी कि रांची रेलवे स्टेशन से शराब की सैकड़ों बोतलें गुप्त तरीके से बिहार ले जाई जा रही है. इस सूचना के आधार पर छानबीन शुरू की गई.
रेलवे पुलिस ने कैसे पकड़ी शराब की इस तस्करी को
गुप्त सूचना के आधार पर रेलवे पुलिस ने रांची रेलवे स्टेशन के दो नंबर प्लेटफार्म पर जांच शुरू की गई. चार बड़ी ट्रॉली बैग और एक पिट्ठू संदिग्ध रूप से एक स्थान पर पड़े हुए मिले. उसके करीब दो व्यक्ति संदिग्ध रूप से ट्रॉली की निगरानी कर रहा था. बड़े-बड़े लगेज को देखकर रेलवे पुलिस के अधिकारियों को शंका हुई.
फिर बैग की जांच शुरू हुई. पास में खड़े दो युवकों को हिरासत में लिया गया. बैग के अंदर बड़ी मात्रा में शराब की बोतलें मिलीं. पकड़े गए युवक का नाम रवि शंकर कुमार बताया गया है जो पटना का रहने वाला है. इसके अलावा एक अन्य मनीष कुमार सिंह वह भोजपुरी का रहने वाला था है.दोनों से जब कड़ाई से पूछताछ हा हुई तो पता चला कि इन शराब की बोतलों को आरा में बेचा जाना था, पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया है. रेलवे पुलिस ने इस अभियान को ऑपरेशन सतर्क के तहत चलाया था.
4+