टीएनपी डेस्क(Tnp desk):-हर किसी की ख्वाहिश होती है कि उसके निवेश का पैसा हमेशा बढ़ते रहें औऱ तय वक्त से ज्यादा पैसा दे. हालांकि, ये चिजे सुनने में थोड़ी अजीब लगती है कि एक महीने में ही किसी का पैसा डबल हो गया. वाकई ये अचरज वाली बात भी है. बहुत सारे लोग इसे एक फ्रांड स्कीम मानते हैं या कोई धोखाधड़ी का खेल भी समझते हैं. हालांकि, देखा जाए तो ऐसे कई धोखाधड़ी हो चुकी है, जिसके चलते लोग अपनी मेहनत की कमाई गंवा दी है. इससे इंकार नहीं किया जा सकता है, इसके पीछे सबसे बड़ी वजह लालच बताई जाती है. जिसके चलते ही लोग अपना पैसा लगाते हैं और गंवा देते है.
पैसे के डबल करने के मायाजाल का खेल तो अभी भी कही खेला ही जा रहा है और लोग फंस भी रहे हैं. लेकिन, इस आर्टिकल में आपको ये जरुर बताया जाएगा कि आखिर एक महीने में कहां पैसा डबल हो गया. हालांकि, आगे वहां होगा या नहीं ये गारंटी नहीं दी जा सकती है. यहां लेख लिखने का मकसद जानकारी देना है. शेयर बाजार में कुछ ऐसे स्टॉक थे, जहां पर लोगों ने पैसा लगाया तो एक महीने में ही उनका पैसा डबल हो गया.
बहुत सारे लोग शेयर बाजार को पैसा गंवाने की जगह मानते हैं, क्योंकि ज्यादतर निवेशक यहां पैसा सही जगह नहीं लगाने के चक्कर में गंवा ही देते हैं. इसमे सच्चई भी है, पैसा लूटाने के पीछ कई तरह की वजहें होती है. यहां निवेश करने के लिए निवेशकों को सबसे जरुरी चिज ज्ञान होना चाहिए.
आईए आपको हम उन शेयर्स के बारे में बताते हैं, जिसने एक महीने में ही पैसे लगाने से डबल हो गया है
Sky Gold- गोल्ड ज्वैलरी का बिजनेस करने वाली इस कंपनी के शेयर्स में एक महीने क्या इसने 15 दिन के भीतर ही ऐसी तेजी दिखाई की , जिन निवेशकों ने जितना भी पैसा लगाया वह डबल हो गया. 12 अक्टूबर को इस कंपनी के शेयर का प्राइस 387 रुपए थे, जो 25 अक्टूबर को 801 रुपए के स्तर तक चला गया था. यानि जिसने भी 1 लाख रुपए लगाया, उसका पैसा 15 दिन के अंदर ही दूगना हो गया.
Indo Asia finance- इस कंपनी के शेयर्स ने भी कमाल का रिटर्न एक महीने के भीतर निवेशकों को दिया. 18 अक्टूबर को इस कंपनी के शेयर का प्राइस 13 रुपए के आसपास था. जो 3 नवंबर को 28 रुपए चला गया. एक महीने के अंदर ही पैसा डबल हो गया. अभी भी इसमे तेजी के आसार दिख रहे हैं.
Bondada Engineering – इस कंपनी के शेयर ने भी एक महीने के अंदर ही शेयरधारकों के पैसे को दूगना कर दिया. 10 अक्टूबर को इस शेयर का प्राइस 172 रुपए था, जो 6 नवंबर को 366 रुपए पर था. अभी भी इसमे काफी तेजी देखने को मिल रही है.
Hindustan bio sicence - एक महीने के अंदर इस कंपनी के शेयर ने भी काफी तेजी देखने को मिली. 11 अक्टूबर को इस कंपनी के शेयर का भाव 7 रुपये था, जो 26 अक्टूबर को 15 रुपए चला गया. एक महीने क्या 15 अंदर के दिन ही इसने पैसे को डबल कर दिया.
इन शेयर्स ने पैसे को एक माह में बेशक डबल कर दिया है. लेकिन, आगे भी ऐसे ही ये तेजी दिखाते रहेंगा, इसकी गारंटी नहीं दी जा सकती . क्योंकि शेयर बाजार में शेयर्स में काफी उथल पुथल देखने को मिलते रहती है. यहां हमेशा जोखिम बना रहता है. इसलिए किसी भी निवेशक को अपना पैसा निवेश करने से पहले अपने वित्तीय सलहाकार से परामर्श लेकर ही खरीदना चाहिए.
( इस लेख में सिर्फ जानकारी दी गई है, कोई भी निवेश करने से पहले अपने वित्तीय सलाकार से सलाह लें)
4+