क्लासरूम में कुर्सी पर लुढ़क कर सोता रहा टल्ली टीचर, अभिभावक और छात्रों ने बनाया वीडियो, देखिए


टीएनपी डेस्क (TNP DESK) : सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी तेज से वाइरल हुआ है. इस वीडियो में शिक्षक क्लास में कुर्सी पर ही सोता नजर आ रहा है. ये बात यहां सिर्फ सोने की नहीं है दरअसल यह शिक्षक पूरे नशे में टूल है. नशे की हालत में वह क्लासरूम के अंदर कुर्सी पर बैठे-बैठे सो गया है. इसके बाद टीचर को स्कूल की छात्रा और अभिभावक जागने की कोशिश करते रहे पर वह इतने नशे में था कि काफी देर तक वह उठ नहीं पाया. जब आंख खुली तो फिर वापस लुढ़क कर सो गया. वही वहां मौजूद कुछ लोगों ने इसका वीडियो बना लिया है. जिसके बाद अब यह वीडियो काफी वायरल हो गया. यह वीडियो यूपी के हमीरपुर जिले के सरकारी स्कूल का है.
नियमों की धज्जी उड़ाता शिक्षक
सरकारी स्कूलों को लेकर पहले से ही छवि काफी बिगड़ी हुई है. आए दिन सरकारी स्कूलों से कोई ना कोई मामला सामने आते रहता है. कभी व्यवस्था को लेकर तो कभी मिड डे मील. कभी शिक्षको की लापरवाही तो कभी बच्चों की अनुपस्थिति. सरदार की कम दे सामने आते रहते हैं और डियर तमाम मुद्दे सरकारी स्कूल की व्यवस्था पर बड़ा सवाल है. ऐसे में एक और बार सरकारी स्कूल में नियमों की धज्जी उड़ता एक और मामला देखने को मिला. वही इस वीडियो की वायरल होने के बाद बीएससी ने इस पर काला निर्देश लेते हुए आरोपी टीचर को निलंबित कर दिया है.
टीचर कई बार शराब के नशे में आया स्कूल
इस वायरल वीडियो के बारे में मिली जानकारी के अनुसार यह मुस्करा ब्लॉक क्षेत्र के गलिहामऊ गांव का है. इस मामले में ग्रामीणों का कहना है कि ऐसा पहली बार नहीं है इससे पहले भी टीचर कई बार शराब के नशे में स्कूल आ चुका है लेकिन इस बार-बार समझाने के बावजूद यह अपनी हरकतों से बाज नहीं आता इसके चलते यह आखिरकार मजबूर होकर लोगों ने इसके करतूत का वीडियो बनाया और इसे उजागर किया.
4+