टीएनपी डेस्क(Tnp desk):-शेयर बाजार में बहार मंगलवार को भी देखने को मिली. सबसे खुशी वाली बात ये रही कि 30 टॉप कंपनियों का इंडेक्स सेंसेक्स और 50 शेयरों के सूचकांक निफ्टी ने ऑल टाइम हाई बनाया. सेंसेक्स ने आज कारोबार के दौरान 69,381.31 का स्तर छुआ, तो वहीं निफ्टी ने भी 20,849.40 पाइंट तक पहुंच गया. इससे पहले सेंसेक्स 303 अंकों की बढ़त के साथ 69,168.53 पर खुला. वहीं निफ्टी भी 124 अंकों की बढ़त रही, ये 20,808 पर ओपन हुआ. बजार की इस तेजी से निवेशक गदगद है.
बीजेपी की जीत का असर
आपको बता भारत वर्ल्ड की टॉप फाइव इकनॉमी में आती है. बाजार की इस तेजी से लोगों में काफी खुशी है. बाजार की इस बढ़ोत्तरी के पीछे पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव में से 3 में भारतीय जनता पार्टी की जीत को मानी जा रही है. इसके साथ ही दूसरी तिमाही में GDP 7.6 प्रतिशत तक पहुंची, जो आऱबीआई के अनुमान 6.5 से 1.1 प्रतिशत ज्यादा है.
अडाणी के शेयर्स में उछाल
आज शेयर बाजार में आडाणी के कंपनियों के शेयर्स में काफी उछाल देखने को मिला, अडाणी इंटरप्राइजेज के शेयर में 9 प्रतिशत ज्यादा देखने को मिला. वहीं अडाणी ग्रीन एनर्जी, अडाणी पोर्ट और अडाणी पावर के शेयर में भी 5% से ज्यादा की बढ़ोत्तरी देखने को मिला. अडाणी के अलावा बैकिंग शेयर्स में भी काफी उछाल देखने को मिला. आईसीआईसीआई,एसबीआई, एचडीएफसी बैंक में तेजी देखने को मिली.
सोमवार को भी दिखी थी तेजी
आपको बता दे सोमवार को जब शेयर बाजार खुला था , तो इस दौरान भी बाजार ने नया हाई बनाया था. सेंसेक्स ने 68,918.22 का ऑल टाइम हाई बनाया था, तो वहीं निफ्टी ने भी 20,702.65 का हाई बनाया था.
4+