अब बिना गारंटी के सस्ते दर पर मिलेगा लोन, एसबीआई ने महिलाओं के लिए खास लॉन्च की ‘अस्मिता’ योजना

टीएनपी डेस्क: नया बिजनेस शुरू करने वाली महिलाओं या फिर पहले से बिजनेस कर रही महिला उद्यमियों के लिए एक खुशखबरी है. अब उन्हें अपने बिजनेस को चलाने के लिए लोन बिना गारंटी और कम ब्याज दर पर आसानी से मिल सकता है. क्योंकि, अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने महिलाओं के लिए एक विशेष बैंकिंग सेवाओं की शुरुआत करने की घोषणा की है.
महिला दिवस के अवसर पर SBI ने महिलाओं के लिए ‘एसबीआई अस्मिता’ योजना को लॉन्च किया है. इस स्कीम के तहत महिला उद्यमियों को बिना गारंटी के लोन और वो भी कम ब्याज दर पर दी जाएगी. एसबीआई के इस योजना की शुरुआत करने के पीछे की मकसद महिलाओं को कम इंटरेस्ट रेट पर लोन मुहैया कराना है ताकि महिलायें फाइनेंस से जुड़े बिना किसी दिक्कत या परेशानी के अपना बिजनेस शुरू कर सके. इस स्कीम का लाभ सूक्ष्म से लेकर लघु और मध्यम महिला उद्यमी उठा सकती हैं.
इसके अलावा एसबीआई बैंक ने महिलाओं के लिए विशेष रूप से तैयार किया गया 'नारी शक्ति' प्लैटिनम डेबिट कार्ड भी पेश किया है. इस डेबिट कार्ड को RuPay द्वारा संचालित किया गया है.
BOB देगा महिलाओं को कम रेट पर होम लोन की सुविधा
वहीं, एसबीआई के अलावा बैंक ऑफ बड़ौदा (BOB) द्वारा भी भारतीय महिलाओं के लिए विशेष बैंकिंग सुविधा की घोषणा की है. BOB ने महिलाओं के लिए 'बॉब वैश्विक महिला एनआरई और एनआरओ बचत खाता' पेश किया है. जिसके अंतर्गत बैंक अपने महिला ग्राहकों को कम रेट पर होम लोन, व्हीकल लोन और लॉकर के किराए पर छूट देने के साथ-साथ बैंक अकाउंट में डिपॉजिट पैसों पर ज्यादा इंटरेस्ट देगी. BOB बैंक ने इसे लेकर कहा है कि महिलाओं को 'बॉब वैश्विक महिला एनआरई और एनआरओ बचत खाता' में कई सुविधाएं दी जाएंगी. जैसे की बढ़ी हुई ट्रांजैक्शन लिमिट के साथ महिलाओं को एक अनुकूलित डेबिट कार्ड दिया जाएगा. साथ ही हवाई दुर्घटना बीमा कवरेज भी इस स्कीम के तहत मिलेगी.
4+