टीएनपी डेस्क (TNP DESK): बस कुछ दिन पहले अमिरों की दुनिया में गौतम अडाणी की हैसियत क्या थी, यह शायद ही बताने की जरुरत पड़े. अरबपतियों की जमात में नंबर तीन की पोजिशन पर भी पहुंच गये थे. लेकिन, शॉर्टशेलर हिडनबर्ग ने अपनी रिपोर्ट जारी कर अडानी की खटिया खड़ी कर दी. इसके बाद अमिरों की लिस्ट में वो ऐसे फिसले, जिसका अंदाजा भी किसी को नहीं था.
टॉप-20 में आए अडानी
अर्श से फर्श पर पहुंचे गौतम अडानी के दिन अब लग रहा है, धीरे-धीरे बदल रहे है. अडानी के शेयर्स में तूफानी तेजी देखने को मिल रही है. इसका नतीजा ये है कि गौतम अडानी अरबपतियों की लिस्ट में टॉप-20 के अंदर आ गये हैं. अमिरों की सूची में 24 स्थान से छलांग लगाते हुए 18वें स्थान पर पहुंच गये हैं. पिछले तीन दिनों में उनकी दौलत में भी जोरदार इजाफा देखने को मिला है.गौतम अडानी की नेटवर्थ बढ़कर 64.2 अरब डॉलर पर पहुंच गई है.
एलन मस्क को भी पछाड़ा
मंगलवार को जिस तरह की तेजी अडानी के शेयर्स में रही. मानों उनके शेयर्स रॉकेट बन गये हों. वे एक दिन के कमाई के मामले में दुनिया के नंबर वन अमीर बर्नार्ड अर्नाल्ट औऱ दूसरे अमीर एलन मस्क तक को पीछे छोड़ दिया।Bloomberg billionaires Index के मुताबिक, बुधवार को उनकी संपत्ति में 4.38 अरब डॉलर या करीब 36,000 करोड़ रुपये से ज्यादा का और उछाल देखने को मिला. अडानी की बेतहाशा कमाई का आलाम ये था, कि उन्होंने एक दिन में ही दुनिया के पांच अरबपतियों को पीछे छोड़ दिया.
हिंडनबर्ग की रिपोर्ट से लगा था झटका
24 जनवरी 2023 को शॉर्ट सेलर फर्म हिंडनबर्ग की रिसर्च रिपोर्ट पब्लिश होने के बाद से गौतम अडानी की संपत्ति में हर रोज बड़ी गिरावट दर्ज की गई थी.महज दो महीने के भीतर ही उन्होंने नेटवर्थ से 60.7 अरब डॉलर की रकम गंवा दी थी. आपको बता दे अडानी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडानी बीते साल 2022 में दुनिया के रईसों में सर्वाधिक कमाई करने वाले अरबपति थे.
रिपोर्ट: शिवपूजन सिंह
4+