टीएनपी डेस्क(TNP DESK): भारत के प्रसिद्ध उद्योगपति मुकेश अंबानी और नीता अंबानी के बेटे अनंत अंबानी ने कल सगाई की. अनंत ने अपनी गर्लफ्रेंड राधिका मर्चेंट से इंगेजमेंट की. दोनों सगाई के दौरान काफी खुबसूरत दिख रहे थे. बता दें कि राधिका मर्चेंट गोल्डन रंग की लहंगे में काफी खुबसूरत लग रही थी.
राधिका मर्चेंट उद्योगपति वीरेन मर्चेंट की बेटी है. बता दें कि दोनों ही परिवारों ने साल 2019 में घोषणा किया था कि अनंत और राधिका शादी करेंगे. अनंत और राधिका की सगाई बेहद ही पारंपरिक तौर-तरीके से हुई. सगाई हिन्दु रिति रिवाज से किया गया.
दरअसल, राधिका ने बेहद ही सुबसूरत डिजाइनर मेहंदी के साथ फोटो शेयर की. वायरल फोटो में राधिका ने हीरे और सोने से जड़ी चुड़ियां पहनी है. इतना ही नहीं राधिका ने सगाई की अंगूठी भी दिखाई है. उन्होंने लहंगे के साथ शूट खाने वाले झूमके और मंग-टीके भी पहने हैं. वहीं, बता दें कि सभी परिवारवालों ने फोटो भी क्लिक करवाई.
4+