टीएनपी डेस्क(TNP DESK): दावोस में आयोजित विश्व आर्थिक मंच की बैठक के बाद आरबीआई के पूर्व गवर्नर रघुराजन की एक टिप्पणी से राहुल गांधी एक बार फिर से चर्चा में है. दरअसल पूर्व गवर्नर रघुराम राजन ने राहुल गांधी के बारे में भारतीय मीडिया के एक विशेष खेमे के द्वारा प्रचारित और प्रसारित धारणा को खारिज करते हुए कहा है कि यह देश का दुर्भाग्य है कि एक सुनियोजित तरीके से उनकी छवि को नकारात्मक रुप से गढ़ा जा रहा है, यह उनकी वास्तविक छवि नहीं होकर मीडिया का सुनियोजित प्रचार है.
राहुल गांधी प्राथमिकताओं को तय करने, बुनियादी जोखिम लेने और मूल्यांकन करने में सक्षम
आरबीआई के पूर्व गवर्नर रघुराम राजन ने कहा कि राहुल गांधी के साथ मैंने करीबन एक दशक बिताया है, प्रचारित धारणा के विपरित वह एक बेहद स्मार्ट, युवा और जिज्ञासु हैं. वह प्राथमिकताओं को तय करने, बुनियादी जोखिम लेने और मूल्यांकन करने में सक्षम हैं. भारतीय समाज की आर्थिक सामाजिक और सांस्कृतिक बुनावट की उन्हें बेहतर समझ है.
बेहद मुश्किल होने वाला है 2023, बुनियादी सुधार में असफल रहें हैं हम
पूर्व गवर्नर रघुराम राजन ने यह भी कहा कि वर्ष 2023 वैश्विक और भारतीय अर्थव्यवस्था के लिए बेहद मुश्किल होगा. और हमें कई सुधार करने की जरुरत है, अब तक हम आर्थिक ठांचे में बुनियादी सुधार करने में बुरी तहर असफल रहें है.
कितने पढ़े-लिखे हैं राहुल गांधी, कौन-कौन सी डिग्रियां हैं उनके पास
यदि हम राहुल की डिग्रियों की बात करें तो उनकी डिग्रियां बिल्कुल असली है. जिसकी जांच कभी भी की जा सकती है, यहां तक कि विपक्ष भी उनकी डिग्रियों पर सवाल नहीं उठा पा रहा, जैसा कि देश के कुछ नामचीन राजनेताओं की डिग्रियों के बारे में उठाया जाता रहा है. राहुल गांधी ने अपनी प्रारम्भिक पढ़ाई दिल्ली के सेंट कोलंबस स्कूल से की है. जिसके बाद वह 1981 से 1983 तक की उनकी पढ़ाई देहरादून के द दून स्कूल से की. जबकि राहुल गांधी ने अपनी स्नातक की पढ़ाई के लिए दिल्ली के सेंट स्टीफंस कॉलेज में नामाकंन लिया, लेकिन उसके बाद सुरक्षा कारणों से वह आगे की पढ़ाई करने के लिए 1989 में वह हार्वर्ड विश्वविद्यालय चले गए. लेकिन राजीव गांधी की हत्या के बाद एक फिर से उनकी सुरक्षा का मामला उठा और उन्हें आखिरकार अपना स्नातक करने के लिए फ्लोरिडा के Rollins College में भेज दिया गया. इस प्रकार स्नातक के लिए उन्हे सेंट स्टीफंस कॉलेज, दिल्ली, हार्वर्ड विश्वविद्यालय और आखिरकार फ्लोरिडा के Rollins College की यात्रा करनी पड़ी. वहीं से उनके द्वारा अपना स्नातक पूरा किया गया. बताया जाता है कि Rollins College में इनकी पढ़ाई करने की जानकारी भी सिर्फ विश्वविद्यालय के सुरक्षा अधिकारियों को दी गयी थी. Rollins College से स्नातक करने के बाद राहुल गांधी ने तीन वर्ष तक लंदन के मॉनिटर ग्रुप के लिए काम किया. यह एक सलाहकार संस्था थी. वहां भी सुरक्षा कारणों से इनका नाम Raul Vinci के रखा गया था.
रिपोर्ट: देवेन्द्र कुमार
4+