जहानाबाद(JAHANABAD): बिहार के जहानाबाद जिले से खतरनाक घटना सामने आई. जहां एक सरकारी कार्यालय में एक युवक ने कर्मचारी पर पिस्टल तान दिया. इसके बाद वहां उपस्थित सभी लोग हैरान और परेशान हो गए. नजारे को देखकर लोगों में अफरा-तफरी मच गई.
सरकारी कार्यालय में युवक ने अधिकारी पर ताना पिस्तौल
आप बताएं कि यह पूरा मामला जहानाबाद जिले के शकूराबाद थाना क्षेत्र के कंसुआ गांव में कानूनगो के कार्यालय का बताया जा रहा है. वही बंदूक तानने वाला युवक सकुराबद थाना क्षेत्र के खैरूचक गांव निवासी है. जानकारी के मुताबिक की युवक जमीन सर्बे के विवाद मामलो को सुलझाने आया और कानूनगो पदाधिकारी पर सरकारी कार्यालय में ही पिस्तौल तान दिया.
सरकारी कार्यालय में मची अफरा-तफरी
वहीं इस मामले पर एसपी दीपक रंजन ने बताया कि हमारे पास जो वीडियो आई है, उस वीडियो को देखा है. जिसके बाद स्थानीय थाना के अधिकारियों को वीडियो की पहले सत्यता की जांच करने के आदेश दिए हैं. जिसके बाद सख्त आदेश दिया है कि जांच उपरांत जो भी व्यक्ति वीडियो में दिख रहा है उसे तुरंत ही गिरफ्तार करें और आगे की कार्रवाई करें.
4+