पटना (PATNA) : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सूखा प्रभावित इलाकों के हवाई सर्वेक्षण करने के लिए पटना से रवाना हो गए है. वे पटना हवाई अड्डे से हेलिकॉप्टर से रवाना हुए है. वे उन जिलों में जाएंगे, जहां औसत से कम बारिश हुई है. वहीं इस हवाई सर्वेक्षण में उनके साथ अधिकारियों की एक टीम भी है.
इन जिलों का करेंगे हवाई सर्वेक्षण
मिली जानकारी के अनुसार नीतीश कुमार पांच जिलों के हालात को देखेंगे. जिनमें औरंगाबाद, गया, नवादा, शेखपुरा और जमुई शामिल है. बता दें कि इस समय किसान धान की रोपनी करते है. लेकिन बिहार में बारिश ने दो तरफा रंग दिखाया है. जिस कारण उत्तर बिहार में बारिश होने से बाढ़ जैसे हालात है. तो वहीं दूसरी ओऱ दक्षिण बिहार में बारिश नहीं होने के कारण हालत काफी खराब है. जिस कारण बिहार का दक्षिण इलाका सूखाड़ की मार झेल रहा है. और धान की रोपनी ना के बराबर हुई है.
4+