गोपालगंज (GOPALGANJ) : तमिलनाडु में मजदूरों के साथ हुए बर्बरता मामले के बाद एक और मजदूरों से जुड़ा मामला सामने आया है. इस बार मुद्दा देश का नहीं बल्कि विदेश का है. दरअसल बिहार यूपी और झारखंड के 150 मजदूर नाइजीरिया के लागोश में फंसे हुए हैं. यहां की डैगोट रिफाइनरी केमी टेक कंपनी पर भारत से गए मजदूरों को बंधक बनाकर रखने का आरोप है. इस बात की जानकारी वहाँ फसे मजदूरों ने खुद एक वीडियो संदेश बना कर दी है. जिसके बाद अब उनके परिजन सड़क पर उतर आए हैं, और हाथ जोड़कर उन्हें वापस लाने की गुहार लगा रहे हैं.
जानिए क्या है पूरा मामला
इस मामले में बातें सामने आई हैं उसमें ये बताया गया है कि नाइजीरिया की कंपनी के द्वारा पिछले 9 माह से मजदूरों को वेतन नहीं दिया जा रहा है. कंपनी ने इन मजदूरों का पासपोर्ट भी जब्त कर रखा है, जिससे वे चाह कर भी इंडिया नहीं लौट पा रहे हैं. जिसके बाद अब इनके परिजनों ने वीडियो संदेश बनाकर और गोपालगंज के सांसद और डीएम से मिलकर फंसे हुए लोगों को वतन बुलाने के लिए गुहार लगायी है. वहीं सांसद डॉ आलोक कुमार सुमन ने विदेश मंत्री एस जयशंकर को पत्र लिखकर फंसे हुए मजदूरों को भारत लाने के लिए अपील भी की है.
इन लोगों का नाम शामिल
नाइजीरिया में फंसे लोगों के लोगों में गोपालगंज के जगीरी टोला निवासी भेष नारायण सिंह, संतोष कुमार, राम विलास साह, इदरीश अंसारी, दीपक राय, उपेंद्र प्रसाद, कन्हैया शर्मा, गुप्ता कालीलाल, तारकेश्वर राय, छोटेलाल चौधरी, मजीद अली आदि शामिल हैं वहीं, सीवान के ब्यास यादव व मुन्ना कुमार शामिल हैं.
इनके अलावा बिहार के बेगूसराय, मधुबनी, मोतीहारी जिले के शामिल हैं.वहीं, झारखंड के पलामू, गढ़वा जिला के लोग फंसे हैं. जबकि यूपी के देवरिया, कुशीनगर, सिद्धार्थनगर, प्रतापगढ़, बलिया, बस्ती, गाजीपुर व आंध्र प्रदेश के भी कुछ मजदूर नाइजीरिया की कंपनी में फंसे हैं.
4+