मुजफ्फरपुर (MUJJAFARPUR) : बिहार में अपराधी बेलगाम है. स्तिथि ऐसी है कि यहा दिन दहाड़े हत्या और लूट जैसी घटनाओं को अंजाम दिया जा रहा है.आए दिन इससे जुड़ी कोई न कोई खबर सामने आते रहती है. एक और मामला बिहार के मुजफ्फरपुर से सामने आया है जहां बाइक सवार दो अपराधियों ने महिला के सर में गोली मारकर उतारा मौत के घाट उतार दिया. घटना मुजफ्फरपुर के नगर थाना क्षेत्र के अली मिर्जा रोड की है.
जानिए कैसे हुई हत्या
महिला फिजियोथैरेपी से सेशन लेकर घर लौट रही थी. इस दौरान सड़क पर पहले एक बाइक गुजरती है जो महिला के आगे जाकर रुक जाती है. ठीक उसके बाद महिला पैदल आती दिख रही है , महिला का पीछा एक हेलमेट लगाए युवक पैदल ही कर रहा है. पीछा कर रहा युवक अपने पास से पिस्टल निकालता है और पीछे से ही महिला को गोली मार देता है. जिसके बाद अपराधी आगे खड़ी बाइक पर सवार भाग निकलते है. ये सारी वारदात वहाँ मौजूद CCTV कैमरे में कैद हो गई है.
सीसीटीवी के आधार पर जांच कर रही पुलिस
इस घटना में मृतका की पहचान मो. हुसैन की 37 वर्षीय पत्नी संजीदा बेगम के रूप में हुई है. महिला यहां किराये पर रहती थी. ए एस पी अवधेश दीक्षित ने बताया की अभी तक घटना के पीछे के कारण का पता नही चला है. पुलिस सीसीटीवी के आधार पर जांच कर रही है, जल्द ही सभी बिंदुओं पर जांच कर अपराधियों की गिरफ्तारी की जाएगी.
4+