भागलपुर (BHAGALPUR) : भागलपुर में विधायक जी की दबंगाई ऐसी कि नरेंद्र कुमार नीरज उर्फ गोपाल मंडल हाथ में रिवाल्वर लिए अस्पताल पहुँच गए. ये अस्पताल बिहार के जवाहर लाल नेहरू अस्पताल था.जहां उन्हें अपनी पोती अवनि का सिटी स्कैन कराना था. नेता जी की इस हरकत को देख परिसर में मौजूद तमाम लोग सकते में आ गए. ऐसे खुलेआम हाथ में रिवाल्वर लेकर घूमने के सवाल पर उन्होंने लोकल भाषा में कहा कि ‘हाथ म लै के नै चलबै त भीतरी म लै के चलबै’ इसका अर्थ ये हुआ कि हाथ में रिवाल्वर नहीं रखेंगे तो क्या कमर में रखेंगे.
अब नेता भी जान के दुश्मन - गोपाल मंडल
बात यही तक नहीं रुकी जब हाथ में रिवाल्वर लिए वो अस्पताल में आए तो उन्होंने इसके जवाब में ये भी कहा कि विधायक ने देसी अंदाज में जवाब देते हुए कहा कि ‘पैन्हैं चोर-बदमाश लगलो रहै छलै आब राजनीतिक लोग लागलो छै कि गोपाल मंडल एमपी नै बनै’. यै लेली हाथों म रिवाल्वर रहतै तब नी जरा हिन्नै-हुन्नै होलै कि दैइये देबै. विधायक का कहना था कि पहले उनके पीछे चोर-बदमाश लगे हुए थे कि जान ले लें. अब जब से एमपी बनने की तैयारी में हैं, राजनीतिज्ञ लोग लगे हुए हैं कि यह जिंदा रहेगा तो एमपी बन जाएगा. इसलिए हाथ में रिवाल्वर रखते हैं, जरा भी इधर-उधर हुआ कि बिना देर किए ठोंक देंगे.
कहीं भी किसी से टकराने के लिए तैयार- गोपाल मंडल
विधायक गोपाल मंडल निश्चिंत भाव से कहते हैं कि हमारी आबादी अधिक है तो एमपी तो बनेंगे ही न. गाड़ी से पोती के साथ अस्पताल आए, सिटी स्कैन कराया. सब ठीक था, लौट रहे हैं. कहीं कोई विवाद नहीं. हमारा यही स्टाइल है, हमारे लोग, हमारे वोटर हमारे हुरमुठ अदा के दीवाने हैं. हम भी उनके लिए दिन-रात कभी भी, कहीं भी किसी से टकराने के लिए तैयार रहते हैं.
DSP को दी गंगा में फेंकने की धमकी
विधायक गोपाल मंडल अक्सर विवाद से जुड़े रहते है. कभी डाक्टर को एके-47 से भून देने की धमकी तो कभी डीएसपी मुख्यालय को इलाके के युवक की बेरहमी से पिटाई करने पर गंगा में फेंक देने की धमकी. ऐसे बयान उन्हें अक्सर देते देखा गया है. हलाकि वो अपनी इन सब बातों को काफी चालाकी से घूम भी देते है. यहाँ नेता जी पर न कोई सवाल उठाता है न उन्हें ऐसा करने से कोई रोकता है. पब्लिक प्लेस पर ऐसे गन लेकर घूमना एक कानून अपराध है.
4+