मुजफ्फरपुर(MUJFFARPUR):इन दिनों बिहार के सीएम नीतीश कुमार और डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव एक्शन मोड में आ गये है. विपक्ष के हजारों तंज और विरोध के बाद अब विपक्षी एकता को मजबूत केरने के साथ लोगों में भी अपनी मौजूदगी दर्ज कराने के लिए लगातार निरीक्षण करने पहुंच रहे हैं. अचानक से सीएम कभी पटना स्थित पुलिस मुख्यालय पहुंच रहे हैं. तो वहीं डिप्टी सीएम सह स्वास्थ्य मंत्री तेजस्वी यादव एसकेएमसीएच पहुंच रहे हैं. ताकि विपक्ष को बोलने का एक भी मौका नहीं मिले.
अचानक एसकेएमसीएच पहुचें स्वास्थ्य मंत्री
आपको बताये कि 29 अप्रैल शनिवार की देर रात डिप्टी सीएम सह स्वास्थ्य मंत्री अचानक मुजफ्फरपुर के एसकेएमसीएच अस्पताल पहुंच गये.जिसके बाद स्वास्थ्यकर्मियों में हड़कप मच गया. इनके साथ मीनापुर के विधायक मुन्ना यादव और अन्य कई आरजेडी नेता भी मौजूद थे.
डॉक्टरों और स्वास्थ्य कर्मियों को ठीक से काम करने की दी हिदायत
तेजस्वी यादव ने भर्ती मरीजों और उनके परिजनों का हाल चाल पूछा और स्वास्थ्य व्यवस्था सहित अन्य सुविधाओं को लेकर बातचीत की. साथ ही कई डॉक्टरों और स्वास्थ्य कर्मियों को ठीक से काम करने की हिदायत भी दी. करीब आधा घंटे के आसपास तेजस्वी यादव अस्पताल के कई वार्डो में घूमते रहे. और फिर पटना के लिए निकल गए.
सीतामढ़ी महोत्सव से निकलकर अस्पताल गये तेजस्वी
मिली जानकारी के अनुसार तेजस्वी यादव सीतामढ़ी में आयोजित माता सीता के प्राकट्य दिवस जानकी नवमी के अवसर पर दो दिवसीय सीतामढ़ी महोत्सव में शामिल होने मुजफ्फरपुर आये थे. जहां उन्होने सीतामढ़ी महोत्सव का उद्घाटन किया. और उसके बाद बिना किसी सूचना के अचानक मुजफ्फरपुर के एसकेएमसीएच अस्पताल पहुंच गए.
कल नीतीश कुमार भी पटना के पुलिस मुख्यालय अचानक पहुंचे
वहीं आपको बता दें कि 29 अप्रैल की शाम सीएम नीतीश कुमार भी पटना के पुलिस मुख्यालय अचानक पहुंचे थे. ठीक उसी दिन देर रात तेजस्वी यादव को भी अस्पताल में निरीक्षण करने जाने के पीछ क्या वजह है.
4+