नीतीश सरकार के गृह मंत्री को क्यों देनी पड़ रही है सफाई कि उनका नाम "बुलडोजर बाबा" नहीं,सम्राट चौधरी है!


TNP DESK- नीतीश सरकार के गृह मंत्री सम्राट चौधरी को बार-बार क्यों सफाई देनी पड़ रही है कि उनका नाम "बुलडोजर बाबा" नहीं, मैं सम्राट चौधरी के नाम से जाना जाता हूं,अतिक्रमण कोर्ट से आदेश से हटाया जा रहा है, लेकिन यह बात निश्चित है कि बिहार में कोई माफिया नहीं बचेगा. चाहे बालू माफिया हो, शराब माफिया हो या जमीन माफिया . सबके खिलाफ सरकार समान रूप से कारवाई करेगी.
दरअसल, बिहार विधानसभा के शीतकालीन सत्र के चौथे दिन गुरुवार को राजद विधायक सर्वजीत कुमार ने राज्य में चल रहे बुलडोजर अभियान को लेकर गृह मंत्री सम्राट चौधरी पर तंज कस दिया. कह दिया कि उनके पिताजी इनका नाम राजा स्वरूप सम्राट रखा था, पर उनके काम की वजह से बिहार के पत्रकारों ने इनका नाम "बुलडोजर बाबा" रख दिया है. राजद विधायक सर्वजीत कुमार ने अतिक्रमण के खिलाफ चल रहे अभियान पर सवाल उठाया.
कहा गरीबों को उजाड़ा जा रहा है. सम्राट चौधरी पर निशाना साधते हुए कहा कि जब पुत्र का जन्म होता है तो लोग बड़े अरमान से उनका नाम रखते है. फिर उसी नाम से उन्हें पुकारा जाता है. सम्राट भाई के पिताजी ने इनका नाम राजा के जैसा रखा लेकिन पत्रकार साथी इनका नाम "बुलडोजर बाबा" रख दिए है. पत्रकार साथियों ने कहा कि गरीबों की झोपड़ियां उजड़ रही है, तो इनका नाम "बुलडोजर बाबा" रख दिया गया है.
रिपोर्ट -धनबाद ब्यूरो
4+