अतिक्रमण हटाने गई पुलिस को लोगों ने दौड़ा-दौड़ाकर पीटा, देखिए पथराव और लाठीचर्ज का VIDEO


बेगूसराय(BEGUSARAI):बेगूसराय इस वक्त बड़ी खबर सामने निकल कर आ रही है. जहां अतिक्रमण मुक्त करने आए पुलिस टीम पर लोगों ने हमला कर दिया है और पत्थर बाजी जमकर किया है. वही पत्थर बाजी में कई पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गया है.वही घटना से नाराज पुलिसकर्मी भी जमकर लाठीचार्ज किया है और दौड़ा दौड़ा कर लोगों को पीटना शुरू कर दिया है.
प्रशासन की ओर से अतिक्रमण मुक्त अभियान चलाया जा रहा है
बताया जा रहा है कि लोहिया नगर ओवर ब्रिज के नीचे सैकड़ो की संख्या में अवैध रूप से घर बनाकर लोग बसे हुए थे.पिछले तीन दिनों से जिला प्रशासन एवं नगर निगम के द्वारा अतिक्रमण मुक्त अभियान चलाया जा रहा था. आज भी जिला प्रशासन एवं नगर निगम के टीम के द्वारा अतिक्रमण मुक्त की जा रही थी. वही जेसीबी के माध्यम से घर को तोड़ाकर हटाया जा रहा था. तभी उग्र भीड़ ने पुलिस टीम पर हमला कर दिया और जमकर पत्थर बाजी शुरू कर दिया. पत्थर बाजी होने के बाद पुलिस टीम मौके से भागने लगे और कई पुलिस कर्मी इसमें गंभीर रूप से घायल हो गया इसी से नाराज होकर पुलिस कर्मी सैकड़ो की संख्या में एकत्रित होकर लोगों को दौड़ा दौड़कर पीटना शुरू कर दिया.
मारपिट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल
आप तस्वीरों में देख सकते है किस तरह से पुलिस के द्वारा लाठी चार्ज की गई है।वहीं पुलिस पर भी लोगों के द्वारा पत्थर बाजी की गई है इस घटना के बाद काफी देर तक भगदड़ जैसा स्थिति बनी हुई है. हालांकि काफी संख्या में पुलिस बल को यहां लगाया गया है अभी भी तनावपूर्ण स्थिति बनी हुई है.
4+