मुजफ्फरपुर (MUZAFFARPUR): मुजफ्फरपुर के कुढ़नी में आज होगा प्रत्याशियों के किस्मत का फैसला. किसकी होगी जीत और किसकी हार ये सब आज EVM में बन्द हो जाएगा.पक्ष विपक्ष दोनों ही अपने अपने जीत के दावे कर रहा लेकिन ये ऊंट किस ओर बैठेगा कहना मुश्किल है. बता दे आज 7 बजे से उपचुनाव शुरू है . मतदान सुबह 7 बजे से शुरू हो गया है.
कौन जीतेगा कुढ़नी नीतीश या बीजेपी
मुज़फ़्फ़रपुर के कुढ़नी के लिए आज का दिन बेहद खास है. कुढ़नी विधानसभा उपचुनाव के लिए आज वोटिंग होनी है. कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच आज मतदान होगा, जहां मतदाता अपना वोट डालेंगे. वोटिंग को लेकर सुबह से ही हलचल है. दरअसल, इस चुनाव में कुल 13 उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमा रहे हैं लेकिन यहां जेडीयू और बीजेपी में कड़ी टक्कर है.
मतदाता करेंगे फैसला कौन बनेगा कुढ़नी का विजेता
आपको बता दें, कुढ़नी विधानसभा में कुल 311728 मतदाता अपने मत का प्रयोग करेंगे. उपचुनाव में 13 प्रत्याशी चुनावी मैदान में उतरे हैं. मतदान के लिए 320 मतदान केंद्र बनाये गये हैं। कुढ़नी विधानसभा उपचुनाव में सुबह 7 बजे से मतदान शुरू होगा जो शाम 06 बजे तक चलेगा.
दो मुखिया की होगी जबरदस्त टक्कर, जानिए जनता की हवा किस ओर बह सकती है
बीजेपी की तरफ से केदार प्रसाद गुप्ता को चुनावी मैदान में उतारा गया है, जबकि महागठबंधन से जेडीयू की सीट पर मनोज कुशवाहा उम्मीदवार हैं. केदार गुप्ता और मनोज कुशवाहा दोनों ही पूर्व मुखिया होने के साथ साथ विधायक रह चुके हैं. वीआईपी की बात करें तो भूमिहार कार्ड खेलते हुए पार्टी ने नीलाभ कुमार को उम्मीदवार बनाया है. तमाम राजनीतिक पार्टियां अपने जीत का दावा कर रही है. फिलहाल देखना दिलचस्प होगा कि इस सीट पर जनता किसे जीत दिलाएगी.
4+