पटना(PATNA): दो साल के लंबे इंतजार के बाद आज पटना विश्विद्यालय छात्र संघ चुनाव के लिए वोटिंग की जानी है. वोटिंग शुरू हो चुकी है. चुनाव को लेकर सारी तैयारी पूरी कर ली गई है और कॉलेज लाइफ में अपने हक के लिए विवि 24 हजार से ज्यादा छात्र वोटिंग के लिए पूरी तरह से तैयार हैं. वहीं चुनाव लड़ रहे विभिन्न छात्र संगठनों के प्रत्याशी भी आज होनेवाले वोटिंग को लेकर अपनी जीत का दावा कर रहे हैं. यूनिवर्सिटी के छात्रों का उत्साह चरम पर है. वहीं चुनाव के दौरान किसी प्रकार की गड़बड़ी न हो, इसको लेकर पुलिस ने भी अपनी तैयारी पूरी कर ली है.
गुरुवार से ही पटना यूनिवर्सिटी के हॉस्टलों में छापेमारी की जा रही
चुनाव के लिए सुरक्षा के बंदोबस्त को पूरे तरीके से दुरुस्त कर लिया गया है. छात्रसंघ चुनाव को देखते हुए पीरबहोर थाना क्षेत्र में आने वाले तमाम पटना यूनिवर्सिटी के छात्रावास में रहने वाले छात्रों के कमरों की सिटी एसपी अंबरीश राहुल ने खुद तलाशी ली. सिटी एसपी के साथ कई थानों की पुलिस मौजूद रही. इस दौरान होस्टल कैम्पस में बेवजह बैठे कई छात्रों को सिटी एसपी ने फटकार भी लगाई. छात्रसंघ चुनाव को देखते हुए गुरुवार से ही पटना यूनिवर्सिटी के हॉस्टलों में छापेमारी की जा रही है.
चुनाव में कुल 306 बैलट बॉक्स का इस्तेमाल किया जा रहा
आज मतदान है. ऐसे में मतगणना केंद्र पर अंतिम चरण की तैयारी पूरी कर ली गई है. छात्र संघ चुनाव को लेकर विश्वविद्यालय के 14 कांस्टीट्यूएंसी में कुल 51 बूथ तैयार किए गए हैं. जहां कुल 24523 छात्र-छात्राएं मतदान करेंगे. चुनाव में कुल 306 बैलट बॉक्स का इस्तेमाल किया जा रहा है. इस चुनाव में कुल 36 उम्मीदवार मैदान में हैं, जिनमें अध्यक्ष पद के 7, उपाध्यक्ष पद के लिए 8, महासचिव के लिए 9, संयुक्त सचिव के लिए 6 और कोषाध्यक्ष के लिए भी 6 उम्मीदवार मैदान में हैं.
4+