बेगूसराय(BEGUSARAI): बेगूसराय में आज पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाकर लोगों ने तेघड़ा बरौनी पथ को जाम कर दिया और जमकर हंगामा शुरू कर दिया. दरअसल, प्रदर्शनकारियों का आरोप है कि फुलवरिया थाना क्षेत्र के तारा अड्डा निवासी राजेश राम के घर में ग्रामीण बदमाश युवक रंजन कुमार और विकी कुमार गलत नियत से घुस गए थे और उनकी पुत्री से छेड़छाड़ शुरू कर दी थी. लेकिन चीखने-चिल्लाने के बाद दोनों आरोपी घर से फरार हो गए थे.
वहीं इस मामले में पीड़ित पक्ष के द्वारा आरोपियों के विरुद्ध फुलवरिया थाने में मामला भी दर्ज करवाया गया था. लेकिन पुलिस के द्वारा उन पर कोई कार्रवाई नहीं की गई और आरोपी बेखौफ गांव में घूम रहे हैं. साथ ही साथ पीड़ित के परिजनों को और गवाह को धमका भी रहे हैं और उनके साथ मारपीट भी कर रहे हैं. इस घटना की शिकायत जब स्थानीय प्रशासन से की गई तो उन्होंने आवेदन लेना भी मुनासिब नहीं समझा. तब पीड़ित पक्ष बेगूसराय के एसपी योगेंद्र कुमार से न्याय की गुहार लगाने पहुंच गए और इसकी जानकारी मिलते ही आरोपियों ने एक बार फिर से दबंगई दिखानी शुरू कर दी.
लोग उतरे सड़क पर
इसी के आक्रोश में पीड़ित पक्ष और उनके समर्थकों परिजनों के द्वारा आज सड़क को जाम कर हंगामा किया गया. तकरीबन 4 घंटे तक सड़क को जाम कर सड़क पर टायर जलाकर पुलिस प्रशासन के खिलाफ और अपराधी की गिरफ्तारी को मांग को लेकर जमकर हंगामा किया. बाद में मौके पर पहुंचकर पुलिस ने किसी तरह मामले को शांत करवाया. उक्त मामले के संबंध में बेगूसराय के एसपी योगेंद्र कुमार ने बताया कि कुछ दिन पूर्व दोनों ही पक्ष के बीच मारपीट हुई थी. प्रथम पक्ष के द्वारा छेड़खानी का मामला भी दर्ज कर लिया गया है और इस पर कार्रवाई की जा रही है. बाद में दोनों ही पक्षों के द्वारा आवेदन दिया गया था जिसकी जांच चल रही है. आवेदन के बाद जो भी न्यायोचित कार्य होगा उसे किया जाएगा.
4+