बेगूसराय(BEGUSARAI): बेगूसराय में बेखौफ अपराधियों ने एक बार फिर से बड़ी घटना को अंजाम दिया है. इस घटना में अपराधियों ने बैंक से रुपया निकालकर खरीदारी के लिए रुके फौजी से झपट्टा मारकर दो लाख रुपए से भरा बैग छीन कर फरार हो गया. छिनतई की इस घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है. घटना रतनपुर सहायक थाना क्षेत्र के जीडी कॉलेज चौक के समीप की है.
पूरा मामला
पीड़ित की पहचान भगवानपुर थाना क्षेत्र के मुख्तियारपुर गांव के रहने वाले रिटायर फौजी उदय शंकर सिंह के रूप मे हुई है. बताया जाता है कि उदय कुमार सिंह बेगूसराय एसबीआई शाखा से तकरीबन से चार लाख रुपए की निकासी की थी. जिसके बाद उनके द्वारा बाजार में जेवरात खरीदारी की गई. उस वक्त उनके साथ उनका बेटा और पत्नी मौजूद थे. जिसके बाद जीडी कॉलेज चौक के समीप किराना दुकान से कुछ समान की खरीदारी कर रहे थे. इसी बीच बदमाशों ने सरेआम इस घटना को अंजाम दिया. सीसीटीवी में कैद इस वारदात में मोटरसाइकिल सवार दो युवकों ने अंजाम दिया है. एक युवक जहां सड़क पर बाइक से खड़ा था. वहीं दूसरा युवक बैग छीनकर तेजी से फरार हो गया. बताया जा रहा है कि रुपया से भरे बैग में एटीएम कार्ड पासबुक और अन्य जरुरी कागजात भी था. फिलहाल पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अपराधी की पहचान कर रही है.
4+