पटना(PATNA): लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान दिल्ली से पटना पहुंचे. इसी बीच सीएम नीतीश के नीति आयोग की बैठक से दूरी बनाने पर चिराग पासवान ने निशाना साधा. उन्होंने कहा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार प्रधानमंत्री का विरोध करते-करते बिहार और बिहारी का विरोध करने लग गए हैं. नीति आयोग की एक महत्वपूर्ण बैठक है. जहां पर जाकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बिहार और बिहार वासियों के तमाम तरीके की सुविधाओं, व्यवस्थाओं और केंद्र सरकार और बिहार सरकार के तालमेल को लेकर तमाम तरीके के प्रस्तावों को रख सकते थे. जब चुनाव आता है तो मुख्यमंत्री झुनझुना दिखाते हैं विशेष राज्य के दर्जे की मांग का, यह वह अधिकृत मंच है जहां पर मुख्यमंत्री विशेष राज्य के दर्जे की मांग कर सकते थे लेकिन इतनी महत्वपूर्ण बैठक का बहिष्कार करना, बहिष्कार करने की एक परंपरा की शुरुआत हो गई है जो कि भारतीय लोकतंत्र के लिए कहीं से उचित नहीं है.
चिराग ने कहा ऐसी बैठक का बहिष्कार करना दिखता है कि मुख्यमंत्री सिर्फ व्यक्तिगत महत्वाकांक्षाओं को सबसे ज्यादा प्राथमिकता देते हैं. अगर किसी से व्यक्तिगत द्वेष है तो वह द्वेष इतना बड़ा हो जाता है कि वह बिहार और बिहारी के सरोकार के लिए भी ऐसी बैठकों में जाना जरूरी नहीं समझते हैं. मुख्यमंत्री का बैठक में नहीं जाना, लोग जनशक्ति पार्टी रामविलास पूरी तरह से निंदा करती है.
नए संसद भवन के उद्घाटन पर कही ये बात
वहीं नए संसद भवन के उद्घाटन का बहिष्कार करने पर चिराग पासवान ने कहा कि किस बात का बहिष्कार कर रहे हैं. एक नए प्रभाव की ओर भारतीय राजनीति बढ़ने का काम कर रही है. लंबे समय से इसकी मांग की जा रही थी और यह मांग भाजपा नहीं कर रही है,2014 से मांग उठ रही थी, मेरे पिताजी रामविलास पासवान ने 6 प्रधानमंत्री के साथ बतौर केंद्रीय मंत्री कम कर चुके हैं. उस समय भी यह मांग उठ रही थी. फिर जब upa की सरकार आई तब भी मांग उठी थी. ऐसे में एक नई संसद की जरूरत थी और आज आप विरोध कर रहे हैं. चिराग पासवान ने कहा आज नीतीश कुमार को याद आ रहा है और जब खुद विधानमंडल का विस्तारीकरण का उद्घाटन करने गए थे तो उस वक्त राज्यपाल को क्यों भूल गए थे. उस समय महामहिम राज्यपाल नीतीश कुमार को याद नहीं आए थे.
4+