- Bihar
- Bihar News
खगड़िया (KHAGARIYA) : बिहार में शराब बंदी के बावजूद आए दिन शराब से जुड़े मामले सामने आते है, जहां एक तरफ मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इस कानून का पालन करने की हिदायत देते रहते है वहीं सत्ताधारी दल के विधायक का बेटा शराब बन्दी कानून की धज्जी उड़ाते नजर आ रहा है. बेलदौर से जदयू विधायक पन्नालाल सिंह का बेटा विकेश कुमार नशे की हालत में गिरफ्तार हुआ है. ब्रेथ एनालाइजर जांच में शराब सेवन की बात सामने आई है. उत्पाद अधीक्षक विकेश कुमार ने बताया कि जीरोमाईल स्थित विधायक के पेट्रोलपंप पर कुछ लोग मजमा लगाए हुए था. उत्पाद पुलिस रूटीन वर्क के तहत भीड़ को देखकर पेट्रोलपंप के पास गई और सभी का जांच किया. इस दौरान विधायक के बेटा भी वहाँ पाए गए. फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच कर रही है.
हले भी पकड़ गया था जदयू का एक नेता
इससे पूर्व जदयू के प्रदेश महासचिव सह पूर्व जिलाध्यक्ष संजय चौहान शराब को नशे की हालत में लीकर टास्क फोर्स की टीम ने गिरफ्तार किया था. इस दौरान नेता जी चेहरा छुपाते हुए नजर आएं. गिरफ्तारी के दौरान प्रदेश महासचिव ने पुलिसकर्मियों से नोंकझोक भी की थी. प्रदेश महासचिव संजय चौहान यूपी से शराब पीकर बिहार की सीमा से होकर गोपालगंज आ रहे थें.जहां एलटीएफ के द्वारा ब्रेथ एनालाइजर मशीन से यूपी से आनेवाले लोगों की चेकिंग कर रही थी.जांच के दौरान ही जदयू के प्रदेश महासचिव शराब के नशे में पाये गये, जिसके बाद एलटीएफ ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया. हालांकि उत्पाद स्पेशल कोर्ट में जुर्माना भरने के बाद उन्हें जमानत मिल गयी.
Thenewspost - Jharkhand
4+

