मुजफ्फरपुर (MUZAFFARPUR) : बिहार के मुजफ्फरपुर में स्वास्थ व्यवस्था की पोल खुलती नजर आ रही है. जहां एम्बुलेंस नहीं मिली तो दरोगा को जीआरपी ठेले पर लादकर सदर अस्पताल ले गए. शुरुआत में तो एम्बुलेंस के इंतेजार में 2 घंटे लग गए. जिसके बाद जब मरीज की हालत बिगड़ गई तो उसे ठेला पर लिटाकर इलाज कराने लाया गया.
पैर फिसलने से एसआई गंभीर रूप से जख्मी
बिहार स्पेशल पुलिस के एसआई मदनमोहन चौधरी का जंक्शन के प्लेटफॉर्म पर जब वो नल से पानी लेकर वापस लौट रहे थे तभी काई में वो फिसल गए. काई में फिसलने से तीन जगह पैर फ्रैक्चर हो गया. जिसके बाद तुरंत जवानों ने 102 नंबर पर फोन कर एंबुलेंस को बुलाया. एंबुलेंस को बुलाए हुए 1 घटना हो गया मगर एंबुलेंस नहीं पहुंचा. इस दौरान दरोगा जी दर्द से छटपटाते रहे. उनकी स्तिथि को देखते हुए उन्हें ठेला पर लिटाकर सदर अस्पताल पहुंचाया गया. इसके बाद सदर अस्पताल इमरजेंसी में उनका एक्सरे कराने के बाद प्राथमिक उपचार कर उन्हें पटना आईजीआईएमएस भेज दिया गया.
4+