क्या होगा ऐसे राज्य का जिसके सिपाही ही चोर हो! शराबबंदी वाले बिहार में थाने से हो रही है शराब की तस्करी, पढ़ें पूरी खबर


हाजीपुर(HAJIPUR): शराबबंदी वाले राज्य बिहार में आपने कई अलग-अलग तरीकों से शराब तस्करों की ओर से तस्करी की खबरें सुनी होगी. जिसमे कभी दवाई के नाम पर, तो कभी किसी दुसरे माल में छुपाकर थराब की सप्लाई की जाती है. जिसको पुलिस छापेमारी कर मामले का खुलासा करती है. लेकिन रविवार के दिन बिहार के हाजीपुर जिले से शराब तस्करी की एक ऐसी खबर सामने आई, जिसमे जब्त की गई शराब की तस्करी थाने से की जा रही थी. जिसको देखकर सब हैरान हैं.
क्या होगा ऐसे राज्य का जिसके सिपाही ही चोर हो!
शनिवार की देर रात पटना की मद्यनिषेध की टीम छापेमारी के लिए हाजीपुर पहुंची. टीम ने सराय थाने में शराब से लदी एक पिकअप वैन को जप्त किया. वहीं थाने के माल खाने से निकलकर पिकअप वैन पर शराब लाद रहे पांच लोगों को भी मौके से गिरफ्तार कर लिया. ये पूरा मामला वैशाली जिले के सराय थाना का बताया जा रहा है.
शराबबंदी वाले बिहार में थाने से हो रही है शराब की तस्करी
जानकारी के मुताबिक पुलिसवालों की मिलीभगत से जप्त शराब की तस्करी की जा रही थी. वहीं हैरतअंगेज मामला मामले के सामने आने के बाद पुलिस महकमे में बवाल मच गया है. जिसके बाद वैशाली एसपी सुबह पूरे मामले की पड़ताल करने सराय थाने पहुंचे. वहीं शराब तस्करी का गंभीर आरोप पुलिसवालों पर लगाया जा रहा है. यही वजह है कि पुलिस इस पूरे मामले पर कुछ भी कहने से बचती दिख रही है.
4+