पटना(PATNA):बिहार के सरकारी विद्यालयों के करीब एक लाख से अधिक विद्यार्थियों का नामांकन रद्द कर दिया गया है. ये वो विद्यार्थी हैं, जो सरकारी स्कूलों में कई कई दिनों तक अनुपस्थित रहे. सूत्रों के अनुसार इन विद्यार्थियों में ऐसे विद्यार्थियों के नाम भी काटे गये हैं, जिन्होंने सरकारी और निजी विद्यालयों में एक साथ नामांकन कराया था. शिक्षा विभाग को मिली आधिकारिक रिपोर्ट के अनुसार 13 सितंबर तक एक लाख बच्चों के नाम काटे गये हैं. इनमें सभी जिलों के बच्चे शामिल हैं.
दिनों तक अनुपस्थित रहने पर छात्रों का नामांकन रद्द कर दिया जाएगा
आधिकारिक जानकारी के मुताबिक शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक ने जिलों को निर्देश दिया हैं कि लगातार तीन दिनों तक विद्यालय से अनुपस्थित रहने पर छात्रों का नामांकन रद्द कर दिया जायें. निर्देश के अनुसार अगर कोई छात्र-छात्रा तीन दिनों तक लगातार अनुपस्थित रहता है तो अब प्रधानाध्यापकों को नोटिस दिया जायेगा. विभाग बच्चों की ट्रेकिंग भी करने जा रहा है. इसके जरिये पता लगेगा कि किसी बच्चे का नाम एक ही साथ दो विद्यालयों में नामांकित तो नहीं है.
नॉन अटेंडिंग से भी जुड़ा है मामला
शिक्षा विभाग की ओर से जिलों को लिखे पत्र में यह भी कहा गया है कि कुछ छात्रों के तो राज्य के बाहर में भी रहने की सूचना है, जो सरकारी विद्यालयों में नाम लिखाये हुए हैं. जानकारी के मुताबिक जुलाई से विद्यालयों का प्रतिदिन निरीक्षण कराया जा रहा है. निरीक्षण के दौरान इस तरह की शिकायतें मिली रही हैं कि कई बच्चे दो विद्यालयों में नामांकित हैं. इस कारण भी सरकारी विद्यालयों में बच्चों की उपस्थिति कम रहती है. फिलहाल अनुपस्थित रहने वाले विद्यार्थियों के नाम काटने का सिलसिला जारी रहेगा. सोमवार से इसमें और तेजी आ सकती है.
स्कूलों में पचास फीसदी से कम बच्चे आये तो जाएगा एक्शन
विभागीय समीक्षा बैठक के दौरान शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव के के पाठक ने सभी जिला शिक्षा पदाधिकारियों को दो टूक बता दिया है कि सोमवार से स्कूलों में 50 फीसदी से कम उपस्थिति रही तो जिम्मेदार लापरवाह अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जायेगी.अपर मुख्य सचिव पाठक ने अल्टीमेटम दिया कि इस मामले में लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी. सबसे पहले बीइओ पर कार्यवाही की जायेगी. एक विशेष व्यवस्था देते हुए उन्होंंने कहा कि अनुपस्थिति के बाद नाम काटे जाने पर अगर अभिभावक फिर नामांकन के लिए आते हैं तो उनसे अंडर टेकिंग लेनी होगी कि आगे ऐसा नहीं होगा.
आज होगी प्रतिवेदनों की समीक्षा
राज्य के वरिष्ठ शिक्षा पदाधिकारियों ने विभिन्न जिलों में निरीक्षण के दिये टारगेट को पूरा कर लिया है. उनके निरीक्षणों के प्रतिवेदनों पर विभाग में शनिवार को समीक्षा की जायेगी. दरअसल सबसे पहले अपर मुख्य सचिव पाठक विभागीय पदाधिकारियों के निरीक्षण से जुड़े प्रतिवेदनों का प्रेजेंटेशन देखेंगे.
4+