RJD की चुनावी हार की असली वजह क्या? तेजस्वी के भाई वीरेंद्र ने दिया जवाब, पढ़िए


TNP DESK- राजद विधायक भाई वीरेंद्र का एक बयान इन दिनों सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें उन्होंने चुनाव में हार के कारणों को लेकर पार्टी संगठन पर सवाल खड़े किए हैं. एक निजी कार्यक्रम के दौरान भाई वीरेंद्र ने खुलकर कहा कि पार्टी के भीतर टिकट वितरण और जिम्मेदारियों के बंटवारे में हुई चूक चुनावी हार की बड़ी वजह बनी.
भाई वीरेंद्र ने क्या कहा
भाई वीरेंद्र ने कहा कि कई पार्टी कार्यकर्ताओं को टिकट नहीं दिया गया, जिससे उनमें नाराज़गी पैदा हुई. वहीं कई अन्य नेताओं को अलग-अलग जगहों की जिम्मेदारी सौंप दी गई, जिससे चुनावी समन्वय प्रभावित हुआ. उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा कि इसका सीधा असर चुनाव परिणामों पर पड़ा.
उन्होंने आगे कहा मुझे नहीं बोलना चाहिए लेकिन हम और विजय मंडल साथ-साथ विधायक थे. जब ज़्यादा हमें टिकट देने की जरूरत थी तब हमारा टिकट काट दिया गया. बाहर के लोगों को क्यों टिकट दिया गया यह समझ से परे है.
राजनीतिक गलियारों में हलचल तेज
भाई वीरेंद्र के इस बयान के सामने आने के बाद राजनीतिक गलियारों में हलचल तेज हो गई है. राजद के अंदरूनी हालात और टिकट वितरण को लेकर उठे सवालों से पार्टी नेतृत्व की रणनीति पर एक बार फिर बहस छिड़ गई है.
फिलहाल पार्टी की ओर से इस बयान पर कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है लेकिन वायरल वीडियो ने सियासी माहौल गर्म कर दिया है.
4+