बिहार में फैल रहा लॉरेंस बिश्नोई गैंग का नेटवर्क, पटना पुलिस ने 4 गुर्गों को दबोचा
.jpg)
.jpg)
TNP DESK- पटना समेत बिहार के कई जिलों में कुख्यात लॉरेंस बिश्नोई गैंग के नेटवर्क के विस्तार के संकेत मिलने लगे हैं. इसी क्रम में पटना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए इस गैंग से जुड़े चार अपराधियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस की इस कार्रवाई को संगठित अपराध के खिलाफ एक अहम सफलता माना जा रहा है.m
मौसौढ़ी थाना क्षेत्र में पुलिस ने कुख्यात अपराधी परमानंद यादव को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया. कार्रवाई के दौरान पुलिस ने उसके पैर में गोली मारकर उसे काबू में किया. परमानंद यादव पर संगठित अपराध से जुड़े कई गंभीर मामले दर्ज हैं और जांच में उसके लॉरेंस बिश्नोई गैंग से जुड़े होने की पुष्टि हुई है.
वहीं परमानंद यादव के तीन अन्य सहयोगियों को बेउर थाना पुलिस ने न्यू बाईपास इलाके से गिरफ्तार किया है. तलाशी के दौरान पुलिस ने आरोपियों के पास से नेपाली करेंसी, विदेशी पासपोर्ट, देसी कट्टा और कई जिंदा कारतूस बरामद किए हैं. पुलिस को आशंका है कि ये सभी किसी बड़ी आपराधिक वारदात को अंजाम देने की फिराक में थे.
इस पूरे मामले को लेकर पश्चिमी पटना के एसपी भानू प्रताप ने बताया कि पुलिस संगठित अपराध पर लगातार नजर बनाए हुए है और लॉरेंस बिश्नोई गैंग से जुड़े किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा. उन्होंने कहा कि गिरफ्तार आरोपियों से गहन पूछताछ की जा रही है, ताकि यह पता लगाया जा सके कि इन्हें कहां से निर्देश मिलते थे और गैंग का नेटवर्क बिहार में किस तरह फैला हुआ है.
एसपी ईस्ट भानू प्रताप के अनुसार, इस कार्रवाई से बिहार में फैल रहे गैंग के नेटवर्क को बड़ा झटका लगा है. हालांकि जांच अभी जारी है और आने वाले दिनों में और भी गिरफ्तारियां हो सकती हैं.
4+