पटना (PATNA) : 2024 चुनाव से पहले बिहार के सियासत की सरगर्मी बढ़ गई है. ऐसे में पक्ष विपक्ष एक दूसरे पर लगातार पलटवार हैं. एक बार फिर बिहार विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा ने बिहार के मुख्यमंत्री पर निशाना साधा है. विजय सिन्हा ने नीतीश कुमार पर कई सवाल खड़े किए हैं. उन्होंने सीधे-सीधे नीतीश कुमार पर तंज कसते हुए पूछ डाला कि वह बताएं कि उनके देशाटन से बिहार की जनता को क्या लाभ होगा. इतना ही नहीं उन्होंने यह भी कहा कि नीतीश कुमार बताएं कि बिहार की जनता मूलभूत सुविधा से वंचित हो गई है. राज्य में पानी को लेकर हाहाकार मचा है नल जल योजना घोटाले की भेंट चढ़ गई है. ऐसे में बिहार में अराजकता का माहौल है. पीड़ित को थानों से भगा दिया जाता है ताकि कागजों पर अपराध का ग्राफ कम दिखाई दे.
जनता जन आंदोलन को लेकर विवश-विजय सिंहा
विजय सिन्हा ने नीतीश कुमार पर और अन्य आरोप लगाते हुए कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अपनी स्वार्थ महत्वाकांक्षा को लेकर बिहार को बर्बाद करने में लगे हैं. एक बार फिर जातीय उन्माद हत्या लूट बलात्कार जैसे जघन्य अपराध का माहौल कायम हो गया है. बिहार की जनता डरी और सहमी हुई है. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार विपक्षी एकता के नाम पर देश भ्रमण में लगे हुए हैं. बिहार में अराजकता का माहौल है उन्होंने पूछा कि हत्या के आरोपी मंत्री के खिलाफ f.i.r. तक दर्ज नहीं और पाता है. विपक्ष के सवालों का जवाब नहीं दिया जाता है जनता जन आंदोलन को लेकर विवश है.
4+