पटना (PATNA) : आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ‘मेरा बूथ सबसे मजबूत कार्यक्रम’ को संबोधित किया. वहीं बिहार के 75000 बूथों पर बीजेपी कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री का संबोधन सुना है. जहां उन्होंने एमपी की 2 समेत 5 वंदे भारत ट्रेनों को हरी झंडी दिखाई. इसके साथ ही विपक्षी पार्टी पर पीएम ने इशारों-इशारों में की सवाल भी खड़े किए. जिसके बाद अब सियासती बयानबाजी भी तेज हो गई है. अब इसपर भी विपक्षी अपनी राजनीतिक दलीले देने से पीछे नहीं हट रहे है. विजय चौधरी ने भी पीएम पर पलटवार किया हैं. जिसमे उन्होंने कई मुद्दों पर हमला बोला है.
विपक्षी एकता की बैठक से बीजेपी के अंदर बेचैनी- विजय चौधरी
पीएम मोदी द्वारा आज मेरा बूथ सबसे मजबूत कार्यक्रम के माध्यम से विपक्षी दलों हमला करते हुए कहा कि जो लोग एक साथ फोटो सेशन कराने बैठे थे, उस वक्त देश के सभी भ्रष्टाचारी एक साथ बैठ गए हैं. जिसको लेकर बिहार सरकार के संसदीय कार्य मंत्री विजय चौधरी ने पलटवार किया है विजय चौधरी ने कहा कि कौन घोटाले बाज है कौन नहीं है. लेकिन जब विपक्षी एकता का प्रयास बिहार में हुआ है उस पर अंतिम मुहर देश की जनता को लगाना है देश की जनता ही बताएं कि कौन भ्रष्टाचारी है और कौन नहीं. लेकिन इतना तो तय है कि विपक्षी एकता की बैठक से भारतीय जनता पार्टी के अंदर बेचैनी दिख रही है. विजय चौधरी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी कब बोलती है कि हम चुनाव हार रहे हैं कर्नाटका में भी चुनाव बीजेपी हारी उस वक्त भी बीजेपी जीत का दावा कर रही थी.
बैठक से प्रधानमंत्री घबरा गए हैं- विजय चौधरी
विजय चौधरी ने पीएम मोदी पर तंज कसते हुए कहा कि चुनाव को लेकर पीएम मोदी जीत के लिए अपने ऊपर फूल बरसाने को लेकर जितना व्यवस्था की गई थी जनता ने उतना उन्हें सीट भी नहीं दिया. विजय चौधरी ने कहा पीएम मोदी चुनाव से पहले कुछ और कहते हैं चुनाव के बाद कुछ और कहने लगते हैं. विजय चौधरी ने कहा कि चुनाव से पहले जब प्रधानमंत्री खुद संप्रदायिक का मुद्दा उछालने लगे तो इसे साफ पता चलता है कि विपक्षी एकता से प्रधानमंत्री घबरा गए हैं.
मुस्लिम महिलाओं से बेहतर कोई नहीं समझ सकता- विजय चौधरी
कोड वाले मुद्दे उछालने पर विजय चौधरी ने कहा कि जब 2016 में भारत सरकार ने एक आयोग गठित किया था उस आयोग ने भारत सरकार को एक रिपोर्ट सबमिट की थी, जिसमें कहा गया था कि कॉमन सिविल कोड की कोई आवश्यकता इस देश में नहीं है. तब फिर प्रधानमंत्री को आयोग की रिपोर्ट पर क्यों भरोसा नहीं है. संसदीय कार्य मंत्री विजय चौधरी यहीं नहीं रुके पीएम मोदी द्वारा पुष्प आंदा मुसलमानों एवं तीन तलाक के मुद्दे पर भी पलटवार किया विजय चौधरी ने कहा कि प्रधानमंत्री पुष्पा नंदा मुसलमानों का मुद्दा जो उठा रहे हैं. उनके इंसाफ के लिए बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार लगातार बिहार में काम कर रहे हैं. रहा मुस्लिम महिलाओं का सवाल तो प्रधानमंत्री किसके साथ न्याय कर रहे हैं मुस्लिम महिलाओं से बेहतर कोई नहीं समझ सकता.
4+