ग्रेजुएशन की परीक्षा में खुलेआम किताब खोलकर नक़ल करते छात्रों का वीडियो वायरल, सवालों के घेरे में बिहार की शिक्षा व्यवस्था
![ग्रेजुएशन की परीक्षा में खुलेआम किताब खोलकर नक़ल करते छात्रों का वीडियो वायरल, सवालों के घेरे में बिहार की शिक्षा व्यवस्था](https://newspost.blr1.digitaloceanspaces.com/23059/WhatsApp-Image-2023-01-10-at-11.47.14-AM.jpeg)
वैशाली(VAISHALI): बिहार की शिक्षा व्यवस्था अक्सर सवालों के घेरे में रहती है. एक बार फिर यहां की शिक्षा व्यवस्था पर सवाल उठ रहे हैं. जब जब परीक्षाओं और परिणामों का समय आता है खबरों में यहां की शिक्षा व्यवस्था के कारनामे सामने आने लगते हैं. इस बार मामला वैशाली जिले का है. बिहार में इन दिनों ग्रेजुएशन की परीक्षा चल रही है. परीक्षा के लिए अलग अलग कॉलेजों में सेंटर बनाया गया है, जहां ग्रेजुएशन के फाइनल ईयर की परीक्षा ली जा रही है. ग्रेजुएशन के फाइनल ईयर की इसी परीक्षा के दौरान नक़ल की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. जिसके बाद परीक्षा प्रणाली सवालों के घेरे में है.
परीक्षा में खुलेआम नकल की छूट
तस्वीरें वैशाली जिले के भगवानपुर LN कालेज की बताई जा रही है. जहां परीक्षा में ना केवल अफरातफरी दिख रही बल्कि खुलेआम नक़ल कर परीक्षा की कापिया लिखते छात्र और छात्राये दिख रहे हैं. परीक्षा के दौरान ही किसी छात्र ने परीक्षा हॉल के अंदर नक़ल का वीडियो अपने मोबाइल में कैद कर लिया जो वायरल हो रहा है. वीडियो शनिवार 7 जनवरी की बताई जा रही है जब भगवानपुर LN कालेज में ग्रेजुएशन के फाइनल ईयर की परीक्षा ली जा रही थी. तस्वीरों में साफ़ दिख रहा है की परीक्षा केंद्र के अंदर टीचर कहीं नजर नहीं आ रहे और छात्र भागम भाग करते हुए खुलेआम नक़ल कर कापिया भर रहे हैं. इस मामले को लेकर जिले के शिक्षा महकमे के अधिकारियों से सवाल हुआ तो अधिकारियों ने यह कह कर पल्ला झाड़ लिया की ये परीक्षा यूनिवर्सिटी द्धारा आयोजित की जाती है , ऐसे में परीक्षा को लेकर सवालों के लिए यूनिवर्सिटी जवाबदेह है. सवाल इसीलिए भी है क्योंकि जिस ग्रेजुएशन की परीक्षा के दौरान नक़ल की ये तस्वीरें वायरल हो रही है , वो 19 - 21 सत्र के फाइनल परीक्षा की है. सेशन 2 साल लेट चल रहा था इसलिए 23 में परीक्षा ली जा रही है. बावजूद इसके जिस तरह से परीक्षा में खुलेआम नक़ल की छूट दिख रही है ऐसे में परीक्षा , पढ़ाई और डिग्री के क्या मायने रह जाएगा. ये एक बहुत बड़ा सवाल है.
4+