बगहा(BAGHA): बिहार के बगहा के सिरिसिया में एक बार फिर बाघ ने ग्रामीणों पर हमला किया है. बाघ के हमले में दो लोग घायल हो गए हैं. दरअसल खेत में साग चुनने गई एक लड़की पर बाघ ने अचानक हमला कर दिया. जिसके बाद लड़की को बचाने गए एक व्यक्ति को भी बाघ ने घायल किया है. देर रात दोनों को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां इलाज के बाद उन्हें घर भेज दिया गया.
पूरा मामला
नौरंगिया थाना क्षेत्र के सिरिसिया गांव के पास जंगल से सटे खलवा सरेह में बाघ के हमले से बच्ची समेत दो लोग जख्मी हो गए. बताया जाता है की जंगल से भटक कर बाघ ने सरेह में साग काट रही 7 वर्षीय बच्ची सोनम कुमारी पर हमला बोल दिया. जिसके बाद लड़की चिल्लाने लगी. आवाज सुन खेत में काम कर रहे किसान सुभाष मुसहर लड़की को बचाने के लिए बाघ को धक्का दिया तो बाघ ने पलट कर किसान पर हमला कर दिया. उसके बाद ये दोनों चिल्लाने लगे तो आसपास के खेतों में काम कर रहे दर्जनों लोग मौके पर पहुंचे और लाठी डंडे मारकर बाघ को भगाया. पीड़ित सुभाष मुसहर का कहना है की कोलाई मुसहर की बेटी सोनम खेत में साग तोड़ रही थी तभी बाघ ने हमला कर दिया. वे भी बगल में काम कर रहे थे. लड़की के चिल्लाने की आवाज सुन वे दौड़ पड़े और बाघ को धक्का दे दिया. जिसके बाद बाघ ने उनपर भी हमला कर दिया. उसके बाद मौके पर पहुंचे परिजनों ने दोनों को सदर अस्पताल में भर्ती कराया. जहां डॉक्टर विनय कुमार ने दोनों का इलाज किया. डॉक्टर ने बताया की बच्ची के पैर से बाघ ने मांस काट लिया है. हालांकि आशंका यह भी जताई जा रही है की हमला तेंदुआ ने किया होगा.
4+